28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घातक संक्रमण से सिटी स्कोर था 25/25, महिलाओं ने जीती कोरोना से जंग

कोटा. कोटा में दो महिलाओं ने घातक संक्रमण के बावजूद कोरोना से जंग जीत ली। ये भी अजीब संयोग रहा कि दोनों का एचआर सिटी जांच का स्कोर 25 में से 25 था। दोनों कोविड अस्पताल में भर्ती रहीं। बेहतर इलाज से दोनों स्वस्थ हो घर लौट आई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

May 25, 2021

घातक संक्रमण से सिटी स्कोर था 25/25, महिलाओं ने जीती कोरोना से जंग

घातक संक्रमण से सिटी स्कोर था 25/25, महिलाओं ने जीती कोरोना से जंग

कोटा. कोटा में दो महिलाओं ने घातक संक्रमण के बावजूद कोरोना से जंग जीत ली। ये भी अजीब संयोग रहा कि दोनों का एचआर सिटी जांच का स्कोर 25 में से 25 था। दोनों कोविड अस्पताल में भर्ती रहीं। बेहतर इलाज से दोनों स्वस्थ हो घर लौट आई।

नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि क्रेशर बस्ती निवासी प्रेम बाई (60) 29 अप्रेल को बेहोशी की हालात में भर्ती हुई थी। उनका सिटी स्कोर 25 में से 25 आया। वह 25 दिन सामान्य वार्ड में भर्ती रही। हालांकि यहां सेन्ट्रल लाइन से ऑक्सीजन दी गई, लेकिन पूरा उपचार व वातावरण अच्छा मिला। अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आरपी मीणा ने बताया कि महिला मजदूर वर्ग से आती है। उन्हें ना तो आईसीयू की जरूरत पड़ी और ना ही वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी। उन्होंने बताया कि यदि मरीज व परिजन संयम बरते और चिकित्सकों व स्टाफ पर विश्वास रखें तो बेहतर इलाज से मरीज ठीक हो सकता है।

मरीज के बेटे सोनू ने बताया कि जब मां को लेकर अस्पताल पहुंचे तो न तो आईसीयू खाली था और न वेंटिलेटर। चिकित्सकों ने उन्हें जनरल वार्ड में भर्ती करवा दिया। वार्ड में स्टाफ में उनकी मां की अच्छी देखभाल हुई। दूसरे दिन मां को होश आ गया और वह बोलने लग गई। उसके बाद मां को दूसरी जगह शिफ्ट करने की जरूरत नहीं समझी। प्रेमबाई के डिस्चार्ज होने पर चिकित्सकों व स्टाफ ने तालियों से उनका स्वागत किया।


दो माह तक आईसीयू में रही, जीती कोरोना से जंग
कैथूनीपोल निवासी हेमलता (41) ने दो माह तक आईसीयू में रहने के बाद सोमवार को कोरोना से जंग जीत ली। बेटे हिमांशु ने बताया कि मां को 3 अप्रेल को बुखार आया था। उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 88 हो गया था। उन्हें कोविड अस्पताल लेकर गए और वहां आईसीयू में भर्ती कराया। करीब 15 दिन वेन्टिलेटर पर रही। उसके बाद वहां चिकित्सकों से बेहतर इलाज मिला। सोमवार को तबीयत ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।