
राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर हादसा : ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
कोटा. केबलनगर. रानपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर विजयपुरा गांव के निकट शनिवार शाम को टे्रलर की टक्कर से बाइक सवार दो जनों की मौत हो गई। ट्रेलर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक का शव तो ट्रेलर के साथ कुछ दूर तक घिसटता गया।
जानकारी के अनुसार हादसे में विजयपुरा गांव के पास हादसा 5.30 बजे करीब हुआ। टे्रलर की टक्कर के बाद बाइक से गिरकर मण्डाना थाना क्षेत्र के मन्दरगढ़ गांव निवासी देवपाल (25) व शिवराज (23) की मौत हो गई। जबकि बाइक डिवाइडर पर जा चढ़ी। हादसे के बाद राजमार्ग पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर जगपुरा चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची। उधर रानपुर थानाधिकारी बलवीर ने बताया कि शवों को एम्बूलेंस की मदद से कोटा के नए अस्पताल में ले जाया गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है। टे्रलर अजमेर केकड़ी निवासी किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है।
कारखाने से काम कर लौट रहे थे
मृतक के परिजन नरेश कुमार ने बताया कि देवपाल व शिवराज भीमपुरा इंड्रस्ट्रीयल एरिया स्थित एक कारखाने में काम करते थे। दोनोंं बाइक से प्रतिदिन की तरह कारखाने में काम करके वापस अपने गांव मन्दरगढ़ लौट रहे थे। विजयपुरा गांव के निकट शाम साढ़े पांच बजे करीब कोटा से झालावाड़ की ओर से जा रहे एक ट्रेलर चालक ने दोनों बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। नरेश ने बताया कि देवपाल का विवाह हो चुका तथा उसके एक माह का बच्चा है।
Published on:
02 Dec 2023 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
