20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहासुनी के चलते बीच रास्ते में दो युवकों को घेरकर ताबड़तोड़ चाकुओं से किया हमला

कस्बे में पिछली रात आपसी विवाद में दो युवकों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को मोड़क सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Nupur Sharma

Jun 13, 2023

Two Youths Attacked With Sharp Knives Due To Mutual Dispute In Rajasthan

घायल युवक सन्नी

कोटा/मोड़क स्टेशन। कस्बे में पिछली रात आपसी विवाद में दो युवकों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को मोड़क सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां से दोनों को झालावाड़ रेफर कर दिया। झालावाड़ से गम्भीर घायल एक युवक को कोटा रेफर किया है। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में मोड़क पुलिस ने एससी एसटी एक्ट व जानलेवा हमले की धारा में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है व तीन आरोपी को डिटेन कर लिया है। मामले की जांच एससी एसटी सेल प्रभारी डीएसपी रिछपालसिंह द्वारा की जा रही है।


यह भी पढ़ें : शिक्षकों से जुड़े चौंकाने वाले मामले आए सामने, ये नियुक्तियां हो सकती है फर्जी

पिछली रात को मोड़क स्टेशन की छापेडा बस्ती निवासी सन्नी व वरुण बाजार से घर जा रहे थे। रास्ते में दोनों युवकों को शोएब, नेपाली व एक अन्य बदमाश ने घेरकर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर फरार हो गए। परिजन घायलों को मोड़क हॉस्पिटल लाए, जहां से झालावाड़ रैफर किया गया। जहां गम्भीर घायल युवक सन्नी को कोटा रैफर कर दिया।


यह भी पढ़ें : घूस ले ही रहे थे, कि पड़ गई ACB Raid, गिरदावर समेत तीन दलाल अरेस्ट, जानें पूरा मामला

इनका कहना है
पिछली को मोड़क में आपसी विवाद में दो युवकों के चाकू मारने की घटना हुई थी। आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने युवकों से सुबह किसी बात पर कहासुनी होने पर घटना को अंजाम देना बताया है। घटना में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।-राजेंद्र प्रसाद मीणा, थानाधिकारी मोड़क