
झालावाड़ में बाइक समेत नदी में बह गए दो युवकयुवक चिल्लाते रहे बचाव-बचाव, लोग बनाते रहे वीडियो
भवानीमंडी (झालावाड़) . मध्यप्रदेश के रेहटड़ी गांव के समीपवर्ती भवानीमंडी थाना क्षेत्र के पालियाखेड़ी के पास दो राज्यों को जोडऩे वाली रेहटड़ी रपट पर बुधवार को दो युवक रपट पार करने के दौरान बाइक समेत नदी में बह गए। जबकि बाइक सवार तीसरे युवक ने कूद कर जान बचाई। सूचना मिलने पर भवानीमंडी एवं भानपुरा के पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों की तलाश को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
पालियाखेड़ी गांव निवासी मांगू सिंह, गोरर्धन सिंह ने बताया की बुधवार को करीब सवा 12 बजे लोटखेड़ी गांव निवासी विक्की पुत्र रामचन्द्र, गोविंद पुत्र मोहनलाल एवं विनोद पुत्र बंशीलाल बाइक पर सवार होकर भवानीमंडी से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान रेहटड़ी रपट को पार करने के दौरान उनकी बाइक असंतुलित हो गई। रपट पर करीब डेढ़ फीट पानी था। बाइक सवार विनोद बाइक से कूद गया। जबकि विक्की एवं गोविंद बाइक समेत नदी में बह गए।
—
लोग बनाते रहे वीडियो
दोनों युवक बहने के दौरान लोगों से बचाव-बचाव की अपील करते रहे। लेकिन किसी ने भी उनकी जान नहीं बचाई। वही लोगों ने दोनों युवकों के बहते हुए के वीडियो बनाते रहे। जो सोशल मीडिया पर वायरल होते दिखाई दिए।
एमपी-राजस्थान की पहुंची रेस्क्यू टीम-
सीआई महावीर सिंह यादव ने बताया कि पुलिस को थाने पर सूचना मिली थी कि रेहटड़ी नदी की रपट को पार करने के दौरान दो युवक बाइक समेत नदी में बह गए। जिस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया गया। दोनों युवकों की तलाश को लेकर एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुट गई। वही भानपुरा नायाब तहसीलदार एवं सब इंसपेक्टर सर्वेश कुमार मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों एवें बचाव दल की सहायता से दोनो युवकों को ढूढने का प्रयास किया गया।
Published on:
04 Aug 2021 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
