19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS: यूआईटी बेच रही कोटा की बेशकीमती जमीनें, जल्दी कीजिए, कहीं हाथ से निकल न जाए मौका

नगर विकास न्यास की ओर से चालू वित्तीय वर्ष में 947 करोड़ 32 लाख 69 हजार रुपए की आय का लक्ष्य रखा गया है।

4 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 13, 2018

uit

बेशकीमती जमीनें बेचकर यूआईटी करेगी कोटा का विकास...

कोटा. नगर विकास न्यास की ओर से चालू वित्तीय वर्ष में 947 करोड़ 32 लाख 69 हजार रुपए की आय का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही 939 करोड़ 82 लाख 13 हजार रुपए विभिन्न मदों पर खर्च करने का लक्ष्य रखा है। न्यास के सभागार में मंगलवार को न्यास अध्यक्ष आर.के मेहता की अध्यक्षता में हुई बजट बैठक में प्रस्ताव पारित किए गए।

आय का प्रमुख आधार आवासीय और व्यवसायिक योजनाएं रहेगा। रामानंदाचार्य योजना, सावित्री बाई फूले योजना, मीराबाई आवासीय योजना, मुकुंदरा विहार विस्तार योजना से आय प्रस्तावित है।
इसी तरह नयागांव के शैक्षणिक भूखंड, रिसोर्ट, मोटल, जगपुरा फार्म हाउस योजना, रानपुर संस्थागत योजना, कुन्हाड़ी वर्कशॉप, विवेकानंद नगर सहित कई योजनाओं से करीब साढ़े छह सौ करोड़ से ज्यादा आय अर्जित करने का लक्ष्य रखा है।

Read More:चौंकाने वाला खुलासा: फर्जी मंत्री की मेहमान नवाजी में जुटा थर्मल प्रशासन, पुलिस पहुंची तो खिड़की से कूद भागा फर्जी मंत्री

वहीं मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवास निर्माण, मोदी कॉलेज के पास फ्लाईओवर का निर्माण, कुन्हाड़ी चौराहे पर दोनों पुलों के बीच मूर्ति स्थापित करने, सड़कों का नवीनीकरण करने, कोटा बैराज के पास पार्क विकास सहित कई कार्यों पर राशि खर्च करने का प्रावधान किया है।


योजना में क्षेत्र में 542 करोड़ 75 लाख 37 हजार और गैर योजना क्षेत्र में 149 करोड़ 94 लाख 68 हजार रुपए खर्च करने का प्रस्ताव रखा गया है।
पिछले लक्ष्य भी पूरे नहीं पिछले वित्तीय वर्ष में न्यास के 907 करोड़ 5 लाख रुपए की तुलना में 448 करोड़ 66 लाख रुपए की ही हुई आय हुई।

जबकि खर्चा 573 करोड़ 13 लाख रुपए खर्चा हो गया। पिछले साल न्यास ने खर्च का लक्ष्य 904 करोड़ 59 लाख रुपए तय किया था, लेकिन उतनी आय नहीं हो पाई। इस बारे में न्यास अध्यक्ष ने कहा, पिछले साल नया मास्टर प्लान लागू नहीं हो पाया, इसलिए कई योजनाएं मूर्त रूप नहीं ले पाई।

OMG: घर के बाहर खेल रहा मासूम को कुल्हाड़ी से काट उतार डाला मौत के घाट


किराया बढ़ाया
न्यास ने ऑडिटोरियम भवन के कमरों के किराए में बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव लिया गया। प्रति कमरा 600 रुपए के स्थान पर 1200 रुपए किराए देना होगा।


नई आवास योजना
ग्राम रोझड़ी में चार हजार आवासों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। मास्टर प्लान में यहां भूउपयोग आवासीय दर्शित होने के कारण यह निर्णय लिया गया।


बदलेगा सर्किल का नाम
श्रीनाथपुरम स्थित मार्बल सर्किल का नाम भगवान चित्रगुप्त सर्किल रखे जाने का प्रस्ताव भी लिया गया। वहीं विश्वकर्मा सर्किल से विश्वकर्मा नगर और एमबीएस मार्ग से जोडऩे मार्ग नाम भगवान विश्वकर्मा मार्ग करने का भी प्रस्ताव लिया गया।

केशवपुरा और महावीर नगर विस्तार के मध्य सर्किल का नाम श्रीराम सर्किल किए जाने, रावण सर्किल का नाम गुरु गोरखनाथ सर्किल रखे जाने का भी प्रस्ताव लिया।

Read More:घर के बाहर खेल रही मासूम को टॉफी के बहाने खेत पर ले गया किशोर फिर दरिंदगी कर सड़क पर फेंका


निगरानी कमेटी गठित
पिछले बजट में आय के लक्ष्य पूरे नहीं होने पर इस बार आय के लक्ष्य पूरे करने के लिए एक निगरानी कमेटी का भी गठन किया गया है।
चौड़ा होगा नाला एमडी मिशन के पीछे नाले को आल्हा उदल पार्क तक गहरा और चौड़ा किया जाएगा। इस नाले का औसत डिस्चार्ज 86 क्यूसेक है। इसका वाटर चैनल डिजाइन करने के लिए कंसलटेंट नियुक्ति कर दिया गया है।


आवासीय योजना का विस्तार होगा
मोहनलाल सुखाडिय़ा आवासीय योजना को विस्तार करने के लिए निजी खातेदारी की भूमि आवाप्त करके योजना विकसित करने का भी प्रस्ताव लिया गया। योजना में पेयजल आपूर्ति के लिए 13 करोड़ 17 लाख 73 हजार रुपए खर्च करने का प्रावधान रखा गया। वहीं भदाना फार्म हाउस योजना में पर्याप्त आवेदन नहीं आने के कारण वहां आवासीय योजना बनाने का भी प्रस्ताव लिया गया।

नगर निगम आयुक्त की ओर से न्यास सचिव को निगम की हिस्सा राशि देने के लिए कड़ा पत्र लिखा जाने के बाद नगर विकास न्यास मंडल की बैठक में निगम को १० करोड़ रुपए भुगतान करने का प्रस्ताव पारित किया। न्यास अध्यक्ष आर.के. मेहता ने कहा, निगम और न्यास एक दूसरे के पूरक हैं। निगम की जो भी हिस्सा राशि है, उसका भुगतान किया जाएगा।

इससे पहले कुछ दिन पहले निगम आयुक्त ने पत्र लिखकर यह चेतावनी दी थी कि यदि न्यास ने निगम की हिस्सा राशि का भुगतान नहीं किया तो न्यास क्षेत्र की कॉलोनियों में निगम की ओर से दी जा रही सेवाएं बंद करी जाएंगी। इसके बाद न्यास हरकत में आया और राशि का भुगतान करने को प्रस्ताव लिया।

Read More:चौंकाने वाला खुलासा: फर्जी मंत्री की मेहमान नवाजी में जुटा थर्मल प्रशासन, पुलिस पहुंची तो खिड़की से कूद भागा फर्जी मंत्री

सड़कों पर 114 करोड़ खर्च होंग

न्यास की ओर से योजना क्षेत्र में शहर की सड़कों के रख रखाव पर 46 करोड़ 15 लाख 66 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। गैर योजना क्षेत्र में 68 करोड़ 23 लाख 41 हजार रुपए खर्च होंगे। योजना क्षेत्र में चौराहे-तिराहों के विकास कार्यों पर 5 करोड़ 77 लाख 42 हजार रुपए, पार्कों के विकास पर 13 करोड़ 56 लाख 84 हजार रुपए खर्च होंगे।

गणेश उद्यान के विकास पर 5 करोड़ 61 लाख 83 हजार रुपए व्यय होंगे। योग भवन के निर्माण के लिए 2 करोड़ का प्रावधान है। गैर योजना क्षेत्र में श्मशान और कब्रिस्तानों के विकास पर 6 करोड़, नाली और पुलिया निर्माण पर 15 करोड़ 23 लाख, शहर में विभिन्न स्थानों पर चित्रकारी करने पर 10 लाख 41 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।

योजना क्षेत्र में बिजली बिल और विद्युत रख रखाव पर 27 लाख 69 लाख 80 हजार रुपए और गैर योजना क्षेत्र में बिजली बिलों के भुगतान के लिए 1 करोड़ 33 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इस तरह 29 करोड़ से ज्यादा राशि बिजली पर खर्च होगी।