
कौशल व अप्रेंटिसशिप महोत्सव में उमड़ा बेरोजगार का रैला
कोटा. कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की ओर से स्किल इंडिया के तहत दो दिवसीय कौशल महोत्सव रोजागार औश्र अप्रेंटिस मेला दशहरा मैदान में आयोजित किया गया। इस मेले का उद्घाटन शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। पहले दिन देशभर से बेरोजगारों का रैला उमड़ पड़ा। हालात यह थे कि व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को बेरोजगारों को खदेड़ा पड़ा। मेले में रोजगार पाने के लिए युवा भरी गर्मी में भी डटे रहे। पुलिस ने मुख्य द्वार पर भीड़ को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक-एक बेरोजगार को अंदर मेले के अंदर जाने दिया। सुबह 11 बजे तक 20 हजार युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका था। मेले में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 60 से अधिक कंपनियां व 150 से अधिक कंपनियां प्रेंटिसशिप कार्यक्रम के लिए पहुंची है।
उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवा रोजगार पाने वाले ही नहीं, वरन रोजगार देने वाले भी बने। कोटा कनेक्टिविटी के बेहतर शहर बनेगा। अगले साल स्टार्टअप व अन्य कम्पनियों को कोटा लेकर आएंगे। समारोह में एडिशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार तिवारी, कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार, भानु प्रताप रेतुरू सैकेटरी, कौशल रोजगार और उद्यमिता, राजस्थान सरकार आदि उपस्थित रहे।
रजिस्ट्रेशन की सुविधा अलग से
लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर शुरू किए गए इस कौशल महोत्सव में रजिस्ट्रेशन की सुविधा अलग से की गई। उन्हें कूपन जारी किए गए। उसके बाद कम्पनियों के काउंटर्स पर जाकर इंटरव्यू दिए। मेले में स्नातक, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, नर्सिंग डिप्लोमा , ऑटोमोबाइल, हॉस्पिटेलिटी, फाइनेशियल, बैंकिंग, आईटी, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, माइनिंग आदि कम्पनियां पहुंची है। इसके अलावा 10वीं, 12वीं, स्नातक के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए भी कम्पनियां पहुंची है।
Published on:
04 Mar 2022 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
