10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिगड़ा इंजीनियरिंग शिक्षा का फिजिक्स

देश में बंद हुए 65 इंजीनियरिंग कॉलेज, राजस्थान के भी 10 पांच साल में नहीं भर पाई 30 फीसदी भी सीटें, 800 और बंद करने तैयारी है।

2 min read
Google source verification
Unintrest of Students Resulted College Clousers

देश में बंद हुए 65 इंजीनियरिंग कॉलेज, राजस्थान के भी 10 पांच साल में नहीं भर पाई 30 फीसदी भी सीटें, 800 और बंद करने तैयारी है।

कोटा .

गर्दिश के दिन झेल रहे इंजीनियरिंग शिक्षा क्षेत्र के लिए अच्छी खबर नहीं है। लगातार साल दर साल 30 फीसदी से भी कम सीटें भरने की वजह से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने इस सत्र में देशभर के 65 निजी कॉलेजों को बंद कर दिया है। इनमें राजस्थान के भी 10 कॉलेज शामिल हैं, ये राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से भी सम्बद्ध थे। इन दस में भी अकेले जयपुर के 6 कॉलेज हैं। एआईसीटीई ने बंद संस्थानों की सूची वेबसाइट पर डाल दी है।
तेलंगाना प्रदेश में सर्वाधिक 22 कॉलेज बंद हुए हैं। राजस्थान में यह संख्या 10 है। एआईसीटीई ने साफ किया है कि इन कॉलेजों प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा, पहले से पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई पूरी होने के बाद इन्हें बंद कर दिया जाएगा।

Read More: कोटा के आरटीडीसी होटल में आग, टेंट गोदाम खाक

छह साल में 600 बंद
एआईसीटीई ने छह साल में देशभर में 600 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद कर दिए। इसमें राजस्थान के 48 कॉलेज शामिल हैं। यही नहीं, जल्द ही एआईसीटीई 800 कॉलेजों को बंद करने की योजना है। ये अगले शैक्षणिक सत्र के बाद बंद हो सकते हैं। एआईसीटीई साफ कर चुकी है कि जिन कॉलेजों में पिछले पांच साल में 30 फीसदी से कम एडमिशन हुए हैं, उन्हें बंद या दूसरे कॉलेजों के साथ मर्ज कर दिया जाएगा।

4000 सीटें खत्म
कॉलेज बंद होने से प्रदेश में इंजीनियरिंग की 4000 सीटें खत्म हो गई हैं। अभी तक राजस्थान में 47 हजार सीटें थी, अब 43 हजार सीटें ही रह गई हैं। देश भर में इस लिहाज से 26 हजार सीटों की कटौती हुई है।

Read More: हैंगिंग ब्रिज शुरू होते ही गुलजार हो गए अवैध बीयर बार
नए प्रवेश नहीं हुए
वाइस चांसलर, आरटीयू डॉ. एनपी कौशिक का कहना है कि एआईसीटीई ने कुछ इंजीनियरिंग कॉलेज बंद किए हैं, इनमें नए प्रवेश इस साल नहीं हुए हैं।


ऐसे लगते गए ताले-

वर्ष देश में राजस्थान
2012-13 73 14
2013-14 111 04
2014-15 77 05
2015-16 125 03
2016-17 149 12
2017-18 65 10
कुल 600 48