कोटा

अनोखा मामला: चुपचाप घर जाकर सो गया चंद्रलोई नदी में बहा ट्रैक्टर चालक, टीम रातभर चलाती रही रेस्क्यू ऑपरेशन

Tractor Driver Swept In Overflow River: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। कैथून थाना पुलिस और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

2 min read
Jul 15, 2025
नदी के तेज बहाव में गिरा ट्रैक्टर (फोटो: पत्रिका)

Rescue Unique Case: कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक अजीबोगरीब घटनाक्रम सामने आया जिसने प्रशासन और रेस्क्यू टीम को भी चौंका दिया। भारी बारिश के चलते चंद्रलोई नदी उफान पर थी और आलनिया बांध से पानी छोड़े जाने के बाद नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ गया। इस बीच भीमपुरा निवासी ट्रैक्टर चालक घनश्याम जान जोखिम में डालते हुए रात करीब 12 बजे पुलिया से ट्रैक्टर पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह ट्रैक्टर समेत नदी में बह गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। कैथून थाना पुलिस और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। नदी की तेज धार में चालक की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली गई लेकिन घनश्याम का कोई सुराग नहीं मिला। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और परिजन भी चिंता में डूबे रहे।

ये भी पढ़ें

Baran: 11 घंटे लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, उफान पर आए नदी-नाले, घरों-दुकानों में भर गया पानी

देखें वीडियो:-

जब सुबह हार तक कर प्रशासन उसके घर पहुंचा तो घटनाक्रम ने नया मोड़ लिया और सूचना मिली कि घनश्याम सुरक्षित है और अपने घर पर सो रहा है। दरअसल चालक बहाव में बहते हुए किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकल आया था और सीधे घर पहुंचकर चुपचाप सो गया। उसे यह अंदाजा ही नहीं था कि पुलिस और रेस्क्यू टीम उसे पूरी रात नदी में तलाशती रही।

सड़कें हुई जलमग्न

बारिश की आफत चारभुजा-झालर बावड़ी में भी दिखी। परमाणु बिजलीघर मार्ग और स्टेट हाइवे 9- ए जलमग्न हो गया। बस्तियों में पानी घुस गया। आवागमन भी बाधित रहा। चारभुजा नाला पूरे उफान पर रहा।

सावधानी बरतने की अपील

स्थानीय प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और नालों से दूर रहने की अपील की है। बारिश से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है और कई रास्तों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, रावतभाटा और आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में और अधिक बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather: आकाशीय बिजली के साथ मूसलाधार बारिश मचाएगी ‘तांडव’, IMD ने 3 जिलों में रेड और 10 जिलों में जारी किया ORANGE ALERT

Published on:
15 Jul 2025 02:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर