
राजस्थान में भारी बारिश (फोटो: पत्रिका)
Pali Weather Update: पाली में सोमवार को इन्द्रदेव ने श्रावण के पहले सोमवार पर इतना पानी बरसाया कि पूरा शहर पानी-पानी हो गया। इन्द्र देव ने पाली शहर में सुबह सात बजे तक 125 व उसके बाद 12 बजे तक 76 एमएम पानी बरसाया। जल संसाधन विभाग के अनुसार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक
रोहट में 27 एमएम,
बाली में 38 एमएम,
सोजत में 52 एमएम,
सुमेरपुर में 13 एमएम,
रानी में 31,
देसूरी में 22 व
मारवाड़ जंक्शन में 27 एमएम बरसात दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश पर बना परिसंचरण तंत्र तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बन गया। वह उत्तर-पूर्वी राज व एमपी के ऊपर है। इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है। राज्य के कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 15 जुलाई को भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग में 16 जुलाई को भी कई जगह पर भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में ट्रिपल अलर्ट जारी किया है जिसमें 3 जिलों में रेड, 10 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
पाली जिले में भारी बरसात के चलते जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने आदेश जारी कर मंगलवार को सरकारी एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
Updated on:
15 Jul 2025 07:58 am
Published on:
15 Jul 2025 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
