2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखी शादी : 7 घंटे पहले दुल्हन कोरोना पॉजिटिव मिली, पीपीई किट में लिए फेरे

बारां . केलवाड़ा. कहते हैं जन्म, मरण, परण सब निश्चित होते हैं। एक बार फेरे तय हो जाए तो कोई अनहोनी भी उसे टाल नहीं सकती। रविवार को केलवाड़ा कस्बे में यह नजारा देखने को मिला, जब शादी के दिन फेरों से ठीक 7 घंटे पहले खुद दुल्हन एवं उसकी मां कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद परिवार के होश उड़ गए। आनन-फानन में केलवाड़ा में वर पक्ष को सूचित किया गया साथ ही प्रशासन को अवगत कराया। बाद में शादी की सारी रस्में रद्द कर दी गई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Dec 06, 2020

अनोखी शादी, 7 फेरों से 7 घंटे पहले दुल्हन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, पीपीई किट में लिए फेरे

अनोखी शादी, 7 फेरों से 7 घंटे पहले दुल्हन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, पीपीई किट में लिए फेरे

बारां . केलवाड़ा. कहते हैं जन्म, मरण, परण सब निश्चित होते हैं। एक बार फेरे तय हो जाए तो कोई अनहोनी भी उसे टाल नहीं सकती। रविवार को केलवाड़ा कस्बे में यह नजारा देखने को मिला, जब शादी के दिन फेरों से ठीक 7 घंटे पहले खुद दुल्हन एवं उसकी मां कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद परिवार के होश उड़ गए। आनन-फानन में केलवाड़ा में वर पक्ष को सूचित किया गया साथ ही प्रशासन को अवगत कराया। बाद में शादी की सारी रस्में रद्द कर दी गई।

जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव, उपखण्ड अधिकारी राहुल मल्होत्रा के निर्देशो के अनुसार केलवाड़ा के कॉविड केयर सेंटर में गाइड लाइन की पूर्ण पालना करते हुए सादगी से दूल्हा दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए। शादी कराने वाले पंडित ने भी सारे मंत्रोचार पीपीई किट पहनकर ही पूरे किए।

दुल्हन के माता व पिता ने भी पीपीई किट पहन कन्या दान किया। इस दौरान ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ. शेख आरिफ , चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश राजावत, डॉ. अमित भारतीय, थानाधिकारी लक्ष्मीचन्द बैरवा समेत अन्य चिकित्साकर्मी सात फेरों के साक्षी बने।

कस्बे में शादी की चर्चा रही

कस्बे में चर्चा रही कि यह शादी होगी या नहीं। बाद में प्रशासन ने इस शादी को मंजूरी दी और तय मुहूर्त में कोविड केयर सेंटर केलवाड़ा में सात फेरों की रस्म पूरी की गई। शादी के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दूल्हा, दुल्हन, दुल्हन के माता-पिता व शादी फेरे कराने वाले पंडित को अगले पांच दिनों के लिए कोविड सेंटर में ही रखा है।

पांच दिन बाद दुल्हन व उसकी मां की दूसरी कोरोना जांच कराई जाएगी। जबकि दूल्हे समेत तीन जनों के जांच के लिए सेम्पल लिए जाएंगे। ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ. शेख आरिफ ने बताया कि दुल्हन और उसकी मां ने 4 दिसम्बर को कोरोना की जांच कराई थी। दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के पक्ष के लोगों को दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी तो वे सदमे में आ गए। जिस धर्मशाला में शादी होनी थी, वहां से खुशियां काफूर हो गईं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा में शाहबाद प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की बैठक हुई बैठक में एसडीएम राहुल मल्होत्रा ने जिला प्रशासन से शादी की मंजूरी ली।