
कोटा .
रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी कॉलोनी के कोटा बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसएससी की लिपिक भर्ती परीक्षा में नकल कराते धरे गए अंतरराज्यीय गिरोह से अब उत्तरप्रदेश की एसटीएफ भी पूछताछ करने कोटा आ सकती है। यूपी स्पेशल टॉस्क फोर्स ने कोटा पुलिस से सम्पर्क कर किस तरह से नकल की गई है? इसकी जानकारी ली है।
Big News: कोटावासियों ध्यान दें, घर के बाहर लगे एसी पर कबूतर बैठा तो हो सकती है आपकी मौत
शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने बताया कि यूपी में जेईएन परीक्षा में भी नकल करने की शिकायत हुई थी। पकड़े गए आरोपितों में से तीन यूपी के हैं, इसलिए भी उन पर शक किया जा रहा है। यूपी एसटीएफ ने कोटा पुलिस से इस सम्बंध में मदद मांगी है। यूपी एसटीएफ को शक हैं कि इस गिरोह का हाथ जेईएन परीक्षा में हुई नकल से है।
Read More:लोकोमोटिव लिंक का किया गया पुनर्गठन अब इंजनों से ओर ज्यादा लिया जाएगा कार्य
कम्पनी व स्कूल भी शक के दायरे में
थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही जो कम्पनी परीक्षा करवा रही है और जिस स्कूल में दीवार में छेद करके नकल कराई जा रही थी वह भी शक के दायरे में हैं। दोनों से पूछताछ की जाएगी। गुर्जर ने कहा कि नकल गिरोह के सदस्य कितने अभ्यार्थियों को नकल करवाने वाले थे? इस संबंध में भी पूछताछ कर रहे हैं। गिरोह का मुख्य सरगना मनीष की तलाश भी की जा रही है।
Read More:गैराज से बाहर निकालने तक पर पाबंदी होने के बावजुद थमा दिया सवारियां ढोने का परमिट
अभ्यर्थी प्रदेश के ही होने की आशंका
परीक्षा केंद्र पर जिन 3 अभ्यर्थियों को नकल कराने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई है, उनमें सभी के राजस्थान के होने की संभावना है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है साथ ही इस गिरोह को चलाने वाले मुख्य सरगना गजराज उर्फ मनीष व दीपक गोयल की तलाश के लिए टीमें लगी हुई हैं।
Published on:
19 Mar 2018 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
