
कोटा. कोटा शहर में नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में मंगलवार शाम को आयोजित ब्यूटीशियन सेमिनार में अभिनेत्री अमीषा पेटल भाग लेने पहुंची। अमीषा पटेल के तय समय से पहले जाने व अवार्ड कार्यक्रम नहीं होने को लेकर हंगामा हो गया। हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार ऑडिटोरियम में अभिनेत्री अमीषा पटेल शाम को पहुंची और करीब आधे घंटे तक तो कार्यक्रम सुचारू रूप से चला। कार्यक्रम के दौरान अवार्ड कार्यक्रम भी होना था। इसी बीच आधे घंटे बाद अमीषा के मंच से चले जाने से वहां मौजूद ब्यूटीशियन में हलचल मच गई। अवार्ड कार्यक्रम में ब्यूटीशियन को अवार्ड देने थे, जो रह गए।
ऐसे में लोगों ने स्थानीय आयोजक कल्पना गिलानी के समक्ष आपत्ति जता दी। इसके बाद मामला बढ़ गया और अभिनेत्री अमीषा पटेल को कोटा लाने वाले इंवेट मैनेजर व स्थानीय आयोजन के बीच तकरार हो गई। स्थानीय आयोजक ने इंवेट मैनेजर पर कार्यक्रम के तय समय से पहले अभिनेत्री को ले जाने का आरोप लगाया। वहीं ब्यूटीशियन ने इवेंट मैनेजर व उसके लोगों को खरी-खोटी सुना दी।
मशक्कत से शांत हुआ मामला
हंगामे के बीच पुलिस ने काफी मशक्कत करके मामाल शांत किया। स्थानीय आयोजक व इंवेट के लोगों के बीच तकरार इस कदर बढ़ गई कि संभालना मुश्किल हो गया। भीड़ के बीच महावीर नगर थानाधिकारी कलावती चौधरी ने दोनों पक्षों की बात को सुना और जैसे-जैसे मामले को शांत किया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया था।
- अभिनेत्री अमीषा पटेल को कोटा लाने वाले इवेंट मैनेजर ने जो तय हुआ उसकी पालना नहीं की है। अभिनेत्री को कार्यक्रम में लाने के लिए उसे तीन लाख रुपए दिए गए, लेकिन तय समय से पहले ही वह अभिनेत्री को लेकर चले गए।
- कल्पना जिलानी, कार्यक्रम आयोजक
Updated on:
29 Sept 2021 10:55 am
Published on:
28 Sept 2021 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
