14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनि अमावस्या पर जाने किस तरह आपकी किस्मत चमका सकते है ये 5 कालीमिर्च के दाने

कालीमिर्च के कुछ दाने आपकी जिंदगी में कर सकते है बदलाव |

2 min read
Google source verification
shanidev

कोटा . कहते है जब कुछ काम नहीं आता है तब वास्तु का एक उपाय काम आ जाता है. जहां बड़े बड़े डॉक्टर हाथ खड़े कर देते है उस बीमारी का इलाज एक काली मिर्च कर देती है| खैर आज हम आपको वास्तु का वो राज बताने वाले है जो बहुत कम लोगों को पता है| आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने वाले है,इस उपाय को जानने के बाद आप भी अपनी अनेक मुसीबतों से छुटकारा पा सकते है, इस उपाय को अजमाने के बाद आप एक बात जरूर कहोगे की वाकई में इस उपाय ने हमारी जिदंगी बदल दी है|

काली मिर्च का उपाय

वैसे तो काली मिर्च अनेक रोगों की दवा है पर यह और भी बहुत काम आती है. जो लोग वास्तु को मानते है वो इस उपाय को जरुर अजमाए| हम यकीं के साथ कह सकते है की यह उपाय कभी भी फेल नहीं होंगे क्योंकि वास्तु के अनुसार यदि हम कोई सही काम करते है तो हमें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है|


Read More:नकारात्मक विचार है रोगों का प्रमुख कारण


शनि दोष निवारक

यदि आपके उपर किसी भी तरह का शनि दोष है तो आपको शनिवार के दिन एक काले कपडे में काली मिर्च रखकर दान करने से शनि दोष से मुक्ति पा सकते हो. कहते है की काली मिर्च का दान करने मात्र से भी शनि दोष से लोग मुक्त हो जाते हैं|


मुख्य द्वार पर काली मिर्च

यदि आपका कोई काम नहीं बन रहा है. बार बार उस काम में परेशानी आ रही है, तो आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर एक काली मिर्च का दाना डालकर उसके उपर पैर रखकर घर से बाहर जाना है और उस काम को करना है. यकीनन वो काम आपका सफल हो जाएगा|

Read more:नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो यह करें उपाए, हनुमान-जी बदल देंगे आपके सितारे

बुरी नजर से बच जाओगे

अगर आपके घर में किसी को बार बार नजर लग जाती है तो आपको काली मिर्च के कुछ दाने एक दीपक में डालने है. और उन्हें घर के किसी भी कोने में रखने है. ऐसा करने के बाद आपके घर में कभी भी किसी की बुरी नजर नहीं पड़ेगी. आप बुरी नजर से हमेशा के लिए बच जाओगे|

धन प्राप्ति के लिए

आपको यदि धन प्राप्त करना है तो अपने हाथ में काली मिर्च के 5 दाने रखने है और अपने उपर से 7 बार घुमाने है. ऐसा करने के बाद चौराहे की हर दिशा में काली मिर्च का एक एक दाना डालना है. जो दाना आपके पास बच जाता है उसे आसमान की तरफ फेंकना है. फिर बिना देखे अपने घर आ जाना है. याद रहे भूलकर भी पीछे नहीं देखना है|