scriptRailway News: टिकट बुक करने के लिए 20 किमी की पाबंदी हटाई, लेकिन शर्त लगाई | UTS Mobile App: 20 km restriction removed for booking tickets, but condition imposed | Patrika News
कोटा

Railway News: टिकट बुक करने के लिए 20 किमी की पाबंदी हटाई, लेकिन शर्त लगाई

रेल मंत्रालय ने यात्रियों के लिए लोकल टिकटिंग की सुविधाओं में विस्तार करते हुए यूटीएस मोबाइल एप की 20 किलोमीटर की भीतर के दायरे से टिकट लेने की सीमा समाप्त कर दी है। ऐसे में यात्री कहीं से भी यात्रा के लिए लोकल टिकट ले सकेंगे। हालांकि टिकट लेने से तीन घंटे के भीतर यात्री को ट्रेन तक पहुंचना होगा। इससे अधिक समय पहले बुक किया गया टिकट अमान्य हो जाएगा।

कोटाMay 16, 2024 / 09:44 pm

Deepak Sharma

Railway News: टिकट बुक करने के लिए 20 किमी की पाबंदी हटाई, लेकिन शर्त लगाई

Railway News: टिकट बुक करने के लिए 20 किमी की पाबंदी हटाई, लेकिन शर्त लगाई

रेल मंत्रालय ने यात्रियों के लिए लोकल टिकटिंग की सुविधाओं में विस्तार करते हुए यूटीएस मोबाइल एप की 20 किलोमीटर की भीतर के दायरे से टिकट लेने की सीमा समाप्त कर दी है। ऐसे में यात्री कहीं से भी यात्रा के लिए लोकल टिकट ले सकेंगे। हालांकि टिकट लेने से तीन घंटे के भीतर यात्री को ट्रेन तक पहुंचना होगा। इससे अधिक समय पहले बुक किया गया टिकट अमान्य हो जाएगा।
यह है यूटीएस सुविधा
रेलवे के यूटीएस ऑन मोबाइल एप से बिना कतार में लगे टिकट बुक किया जा सकता है। हालांकि यूटीएस ऐप केवल अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए है। इसमें प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास जैसी कई सुविधाएं मिलती है। यह एप रेलवे के गैर-उपनगरीय और उपनगरीय खंड पर काम करता है। यूटीएस एप के उपयोग से यात्रियों को हर आर-वॉलेट (रेलवे वॉलेट) रिचार्ज पर 3 फीसदी का बोनस भी मिलता है। इससे यात्री के समय की बचत के साथ कागज के रूप में पर्यावरण संरक्षण भी हो रही है।

Hindi News/ Kota / Railway News: टिकट बुक करने के लिए 20 किमी की पाबंदी हटाई, लेकिन शर्त लगाई

ट्रेंडिंग वीडियो