20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway News: टिकट बुक करने के लिए 20 किमी की पाबंदी हटाई, लेकिन शर्त लगाई

रेल मंत्रालय ने यात्रियों के लिए लोकल टिकटिंग की सुविधाओं में विस्तार करते हुए यूटीएस मोबाइल एप की 20 किलोमीटर की भीतर के दायरे से टिकट लेने की सीमा समाप्त कर दी है। ऐसे में यात्री कहीं से भी यात्रा के लिए लोकल टिकट ले सकेंगे। हालांकि टिकट लेने से तीन घंटे के भीतर यात्री को ट्रेन तक पहुंचना होगा। इससे अधिक समय पहले बुक किया गया टिकट अमान्य हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

May 16, 2024

Railway News: टिकट बुक करने के लिए 20 किमी की पाबंदी हटाई, लेकिन शर्त लगाई

Railway News: टिकट बुक करने के लिए 20 किमी की पाबंदी हटाई, लेकिन शर्त लगाई

रेल मंत्रालय ने यात्रियों के लिए लोकल टिकटिंग की सुविधाओं में विस्तार करते हुए यूटीएस मोबाइल एप की 20 किलोमीटर की भीतर के दायरे से टिकट लेने की सीमा समाप्त कर दी है। ऐसे में यात्री कहीं से भी यात्रा के लिए लोकल टिकट ले सकेंगे। हालांकि टिकट लेने से तीन घंटे के भीतर यात्री को ट्रेन तक पहुंचना होगा। इससे अधिक समय पहले बुक किया गया टिकट अमान्य हो जाएगा।

यह है यूटीएस सुविधा
रेलवे के यूटीएस ऑन मोबाइल एप से बिना कतार में लगे टिकट बुक किया जा सकता है। हालांकि यूटीएस ऐप केवल अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए है। इसमें प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास जैसी कई सुविधाएं मिलती है। यह एप रेलवे के गैर-उपनगरीय और उपनगरीय खंड पर काम करता है। यूटीएस एप के उपयोग से यात्रियों को हर आर-वॉलेट (रेलवे वॉलेट) रिचार्ज पर 3 फीसदी का बोनस भी मिलता है। इससे यात्री के समय की बचत के साथ कागज के रूप में पर्यावरण संरक्षण भी हो रही है।