
Vande Bharat in kota कोटा मंडल में पिछले 8 दिन से चल रहा वंदे भारत ट्रेन के अत्याधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम का ट्रायल पूरा हो गया। ट्रायल के आखिरी दिन बुधवार को कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ की टीम ने ब्रेकिंग सिस्टम का स्वतंत्र रूप से ट्रायल लिया। इसके तहत ट्रेन को अधिकतम गति सीमा 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पर दौड़ा कर 11 बार ब्रेकिंग ट्रायल किया गया।
कोटा रेल मंडल में 19 सितम्बर से ट्रेन के अत्याधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम का ट्रायल चल रहा था। इस दौरान अत्याधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही आपातकालीन ब्रेक लगा कर भी कई बार परीक्षण किया। ब्रेकिंग ट्रायल के अंतिम दिन बुधवार को कोटा रेल मंडल के ट्रैफिक निरीक्षक अरविंद पाठक एवं लोको निरीक्षक नेतराम ने अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ की टीम को-आर्डिनेट किया।
ब्रेकिंग सिस्टम का ट्रायल सूखी व गीली दोनों िस्थतियों में किया गया। इस दौरान विषम परििस्थति के परीक्षण के लिए ट्रेन के पहियों पर लगातार पानी डाल कर ब्रेकिंग सिस्टम की जांच की गई। परीक्षण के दौरान गुड़ला से लबान स्टेशन के मध्य अप एवं डाउन एक फेरे में परीक्षण कर कुल 11 बार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर और इससे कम गति पर 5 बार ब्रेकिंग की गई। ट्रायल में एकत्र किए गए आंकड़े टीम की ओर से विश्लेषण के बाद रेलवे बोर्ड सौंपे जाएंगे।
Published on:
27 Sept 2023 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
