20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का निजीकरण नहीं होगा, 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी वंदेभारत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि रेलवे के निजीकरण की सरकार की कोई योजना नहीं है। यह विपक्ष की कोरी कल्पना भर है।

2 min read
Google source verification
high speed train:

National high speed train: यहां बनेंगे बुलेट ट्रेन के लिए 14 ब्रिज

कोटा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि रेलवे के निजीकरण की सरकार की कोई योजना नहीं है। यह विपक्ष की कोरी कल्पना भर है। रेल मंत्री लोकसभा में बुधवार को रेलवे की अनुदान मांगों पर हुई 13 घंटे की चर्चा का जवाब दे रहे थे। इस दौरान भारत की मिट्टी को बुलेट ट्रेन के अनुकूल नहीं होने की बात पर वैष्णव ने आक्रामक अंदाज में कहा कि हमें अपनी क्षमता पर भरोसा करना होगा। वंदेभारत ट्रेनों की रफ्तार को भी 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा, रेलवे में सेफ्टी व सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता दी गई है। ऑटोमेटिक प्रोटेक्शन प्रणाली कवच के आविष्कार से हम इस दिशा में बहुत आगे बढ़े हैं। रेल मंत्री ने कहा कि सरकार रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए सब्सिडी के तौर पर 60 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है। रेलवे के संचालन में सरकार जनकल्याण और व्यावसायिक पक्ष के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करती है। सरकार रेलवे के माध्यम से छोटे उद्यमियों, किसानों और एमएसएमई क्षेत्र के साथ पर्यटन और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में निरंतर प्रयासरत भी है। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट की अवधारणा को सामने रखते हुए देश की विविधता और देश के कोने-कोने में तैयार होने वाले स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है. इसके नतीजे भी दिखने लगे हैं। रेलवे में भर्तियों पर किसी भी तरह की रोक की बातों को नकारते हुए रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि भर्तियां नियमित रूप से चल रही हैं। पिछले दिनों में अभ्यर्थियों के बीच गलतफहमियां पैदा हुई हैं। सरकार ने उन्हें समझाकर समाधान भी निकाला।

बुलेट ट्रेन के काम में लाई जा रही तेजी

बुलेट ट्रेन के मामले में लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि मुंबई से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के डिजाइन का काम पूरा होने के बाद मुंबई में 99 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है, अब तक 750 से अधिक पिलर बन चुके हैं। फिलहाल आठ किलोमीटर प्रति माह की गति से पिलर बनाए जा रहे हैं, जिन्हें बढ़ाकर 10 किलोमीटर प्रति माह करना है। रेल मंत्री ने कहा कि हमें अपनी प्रतिभा पर बहुत भरोसा है।