
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय का 16वां दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा। अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे। कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि समारोह में जून 2021 और दिसंबर 2021 की परीक्षाओं की 39065 उपाधियों सहित तीन पीएचडी उपाधियां प्रदान की जाएंगी। सभी उपाधियों में सुरक्षा के फीचर्स भी समाहित किए गए हैं, ताकि उनका कोई भी दुरुपयोग नहीं कर सके। कुलपति ने बताया कि विभिन्न विषयों में 73 टॉपर विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी दिया जाएगा। दो विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. बी. अरुण कुमार ने बताया कि 9 जुलाई को दोपहर 3 बजे दीक्षांत समारोह का रिहर्सल किया जाएगा। सभी स्वर्ण पदक विजेताओं और उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्थित संत सुधा सागर प्रेक्षागृह में पहुंचना होगा। इन विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के लिए निर्धारित की गई वेशभूषा ही पहननी होगी।
सुमित बोथरा और मनोहरलाल को चांसलर गोल्ड मेडल
जून 2021 में एम.कॉम की परीक्षा में टॉपर विद्यार्थी सुमित बोथरा और जून 2021 की एमएलआईएस परीक्षा के टॉपर मनोहरलाल को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।
शमसुद्दीन, दिनेश और अजय को विशेष पदक
जून 2021 में बीजेएमसी की परीक्षा के टॉपर शमसुद्दीन खान तथा दिनेशचंद्र शर्मा तथा दिसंबर 2021 की बीजेएमसी परीक्षा के टॉपर अजय यादव को करुणा शंकर त्रिपाठी मैमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।
सुप्रिया को विशेष पदक
जून 2021 की पीजीडीएलएल परीक्षा की टॉपर सुप्रिया सिंह को अशर्फी देवी मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएगा।
तीन विद्यार्थियों को मिलेगी पीएचडी की उपाधि
विवि के तीन विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि से नवाजा जाएगा। इनमें चन्द्रशेखर को पत्रकारिता में, सानिया खान को भूगोल में, निधि जैन को संस्कृत विषय में पीएचडी की उपाधि दी जाएगी।
Published on:
08 Jul 2024 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
