
Vardhman Mahaveer Open University : आरएससीआईटी परीक्षा का समय बदला
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से राजस्थान में आयोजित की जाने वाली आरएससीआईटी परीक्षा का समय अब बदल गया है। रविवार 22 जनवरी को परीक्षा सुबह 10 बजे से 11 बजे अजमेर, बीकानेर, भरतपुर व जयपुर संभाग के तहत आने वाले 17 जिलों के शहरों और तहसीलों में बनाए गए केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 8.30 बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 9.30 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र का गेट बंद हो जाएगा और किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
अनुशासन बनाए रखने के निर्देश
कुलपति डॉ. कैलाश सोडाणी ने परीक्षा में शुचिता, सख्ती और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बी. अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे, जिनके सामने प्रश्न पत्र खोला जाएगा। उनके द्वारा वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी, जिसे वे अपने मुख्य पर्यवेक्षक को भेजेंगे। स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्न पत्रों की जांच भी अधिकारी करेंगे।
दूसरे चरण में परीक्षा 12 फरवरी को
केन्द्रों पर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थी अपने वैध पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के साथ ही परीक्षा भवन में प्रवेश पा सकेंगे। पहले चरण की परीक्षा 22 जनवरी को हो रही है, जिसमें एक लाख 44 हजार 818 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दूसरे चरण में परीक्षा 12 फरवरी को जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में आयोजित की जाएगी।
Published on:
19 Jan 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
