28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाने-अनजाने में गलतियों के लिए मांगेंगे क्षमा

कोटा.सकल दिगम्बर जैन समाज समिति के तत्वावधान में रविवार को सामूहिक क्षमापना पर्व मनाया जाएगा। इसमें शहर के सभी जैन मंदिरों से जुड़े श्रद्धालु शामिल होंगे। जाने अनजानें हुई गलतियों के लिए क्षमायाचना की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Sep 17, 2022

जाने-अनजाने में गलतियों के लिए मांगेंगे क्षमा

जाने-अनजाने में गलतियों के लिए मांगेंगे क्षमा

कोटा.सकल दिगम्बर जैन समाज समिति के तत्वावधान में रविवार को सामूहिक क्षमापना पर्व मनाया जाएगा। इसमें शहर के सभी जैन मंदिरों से जुड़े श्रद्धालु शामिल होंगे। जाने अनजानें हुई गलतियों के लिए क्षमायाचना की जाएगी। आरोग्य नगर स्थित जैन जन उपयोगी भवन में समारोह का आयोजन किया जाएगा। सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता ने बताया कि मुनि अमित सागर व साध्वी सम्मेद शिखर के सान्निध्य में समारोह का आयोजन किया जाएगा। क्षमापना समारोह दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे। अध्यक्षता यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे।

प्रचार सचिव मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि समारोह में दशलक्षण पर्व के दौरान विशेष व्रत करने के लिए समाज के लोगों का सम्मान किया जाएगा। दशलक्षण के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम,मन्दिर सजाओ प्रतियोगिता झांकी चित्रण के श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह की पूर्व संध्या पर समाज की प्रतिभाओं ने आयोजन स्थल का अवलोकन किया। महामंत्री विनोद जैन टोरडी, वित्त सचिव प्रकाश ठोरा,कार्याध्यक्ष प्रकाश बज,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास अजमेरा,राकेश मडिया, विजय दुगेरिया,मनोज जैसवाल,अनिल ठोरा शामिल रहे।

समाज के संरक्षक राजमल पाटौदी ने बताया कि रिदि्ध सिदिध नगर िस्थत जैन मंदिर में चातुर्मास कर रही साध्वी सम्मेद शिखर विहार कर शनिवार को प्रताप नगर िस्थत जैन मंदिर पहुंची। वह रविवार को सुबह विहार कर महावीर नगर विस्तार योजना पहुंचेगी। जहां से संतों के सान्निध्य में दोपहर 12.30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी।यह शोभायात्रा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैन जनउपयोगी भवन पहुंचेगी। शोभायात्रा में भगवान की पालकी भी शामिल रहेगी। समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता के अनुसार आयोजन की तैयारियां कर ली गई है।