14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

यहां ‘राजे का राज’, गहलोत और पायलट मिलकर भी नहीं हरा सकते..पढिय़े पूरी खबर

राजस्थान का रण

Google source verification

कोटा. आगामी विधानसभा चुनाव के रण में ‘सोशल मीडियाÓ पर आक्रामक हमले होंगे। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने साइबर योद्धाओं की फौज तैयार कर ली है। हालांकि इस मामले में भाजपा अपने प्रतिद्वदी से आगे नजर आ रही है। केवल हाड़ौती की ही बात करें तो पिछले दिनों कोटा में हुई सायबर वॉलेंटियर मीट में 17 हजार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संबोधित किया था।

आचार्य शशांक सागर की कटारिया को नसीहत, ‘राजनीति छोड़ संत बन जाओ’

फेसबुक पर राजे का राज
फेसबुक की बात करें तो यहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट मिलकर भी वसुंधरा राजे का सामना नहीं कर सकते है । दरअसल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फेसबुक पर काफी सक्रिय है। राजे के अधिकारिक पेज पर 94,08,058 लाइक्स है वहीं गहलोत व पायलट के क्रमश: 16,93,910, 21,31,128 लाइक्स है।

मुख्यमंत्री जी, ‘राजनीति की कबड्डी में ऐसी पटकी दूंगा कि बरसों तक याद रहेगी’


कांग्रेस का कोई अधिकारिक पेज नहीं
भाजपा आईटी विभाग ने कोटा शहर, देहात, बारां, बूंदी तथा झालावाड़ जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर किस तरह सक्रिय रहना है, विपक्षी पार्टियों की गलत पोस्ट का कैसे जवाब देना हैÓ इसका प्रशिक्षण किया जा चुका है। चारों जिलों के अधिकारिक फेजबुक पेज पर तकरीबन 44 हजार सदस्य जुड़ चुके है वहीं कांग्रेस की बात करें तो अब तक पार्टी अपना कोई अधिकारिक पेज भी नहीं बना पाई है।

फेसबुक पेजों की स्थिति

नेता लाइक्स
वसुंधरा राजे 94,08,058
अशोक गहलोत 16,93,910
सचिन पायलट 21,31,128