28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी कर्मचारी बन विश्वास में लेता और उड़ा ले जाता था कार

अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, कार व बाइक बरामद    

less than 1 minute read
Google source verification
modak_station.jpg

कोटा. कोटा ग्रामीण पुलिसने कार व बाइक चुराने के मामले में गुरुवार को एक अन्तरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार कर एक कार व एक बाइक बरामद की। आरोपी ने आधा दर्जन वारदातोंको अंजाम देना स्वीकार किया।

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 12 मई को मोड़क थाने के कमलपुरा निवासी आकाश मीणा ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि जीवन गुर्जर नाम का एक व्यक्ति उसकी दुकान पर किराना खरीदने आया और लॉक डाउन में तम्बाकू व गुटखे दिलाने का झांसा देकर खुद की बाइक खड़ी कर उसकी कार लेकर फरार हो गया।

Read More : रिश्वत प्रकरण : जो मांगे वही लूंगा, एक रुपए भी कम नहीं होगा..

एएसपी पारस जैन के नेतृत्व में गठित रामगंजमंडी वृत्ताधिकारी मनजीत सिंह, टीम प्रभारी रामलक्ष्मण गुर्जर, मोडक थानाधिकारी भारत सिंह व एसआई सीताराम की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने मामले की छानबीन की, तो मप्र के भानपुरा निवासी बलराम उर्फ सलीम उर्फ बिल्लू का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को हीरियाखेड़ी तिराहे के निकट से गिरफ्तार कर कार व बाइक बरामद की। आरोपी से उसके साथियों व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पहले बनाता पहचान, फिर जरूरी काम का बहाना कर ले जाता कार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शातिर चोर है तथा पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी किसी भी कस्बे में जाकर सरकारी कर्मचारी बनकर 5 से 7 दिन रहता और कार मालिक से परिचय बना लेता। फिर किसी जरूरी काम के बहाने से उसकी कार लेकर फरार हो जाता।