
कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 12 मई को मोड़क थाने के कमलपुरा निवासी आकाश मीणा ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि जीवन गुर्जर नाम का एक व्यक्ति उसकी दुकान पर किराना खरीदने आया और लॉक डाउन में तम्बाकू व गुटखे दिलाने का झांसा देकर खुद की बाइक खड़ी कर उसकी कार लेकर फरार हो गया।
एएसपी पारस जैन के नेतृत्व में गठित रामगंजमंडी वृत्ताधिकारी मनजीत सिंह, टीम प्रभारी रामलक्ष्मण गुर्जर, मोडक थानाधिकारी भारत सिंह व एसआई सीताराम की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने मामले की छानबीन की, तो मप्र के भानपुरा निवासी बलराम उर्फ सलीम उर्फ बिल्लू का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को हीरियाखेड़ी तिराहे के निकट से गिरफ्तार कर कार व बाइक बरामद की। आरोपी से उसके साथियों व अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पहले बनाता पहचान, फिर जरूरी काम का बहाना कर ले जाता कार
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शातिर चोर है तथा पूर्व में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी किसी भी कस्बे में जाकर सरकारी कर्मचारी बनकर 5 से 7 दिन रहता और कार मालिक से परिचय बना लेता। फिर किसी जरूरी काम के बहाने से उसकी कार लेकर फरार हो जाता।
Published on:
11 Jun 2020 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
