20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

विक्की हत्याकाण्ड : 5 हजार के ईनामी आरोपी सहित तीन और गिरफ्तार

प्रकरण में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी

Google source verification

कोटा. कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में विक्की कार्य हत्याकांड मामले में पांच हजार के इनामी अपराधी बनवारी वाल्मीकि सहित तीन और आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी।

पुलिस अधीक्षक शहर कैसर सिंह शेखावत ने बताया कि साबरमत कॉलोनी निवासी सुनील कुमार उर्फ अप्पू ने कैथूनीपोल थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि 25 फरवरी की शाम को उसका भाई भाजपा शहर जिला महामंत्री विक्की आर्य साबरमती से जगत मंदिर होता हुआ जा रहा था। तबेला हाउस के पास 5-सात बदमाशों ने विक्की को रोककर उसके साथ सरिये-पाइपों से मारपीट की और भाग गए। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल विक्की को एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया।
हत्याकांड के मुख्य आरोपी साबरमती कॉलोनी निवासी बनवारी व अर्जुन पटोना पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कैथूनीपोल थानाधिकारी विनोद कुमार सहित विभिन्न थानाधिकारियों की टीम गठित की गई। टीम ने साइबर व डीएसटी टीम की भी मदद से इनामी आरोपी बनवारी वाल्मिकी व उसके साथी आरोपी नयापुरा निवासी बादल व आदित्य उर्फ अटू उर्फ गोतम को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में २६ फरवरी को दो आरोपियों निखिल उर्फ राजतिलक व राज नकवाल को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को सोमवार को दूसरी बार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से २ मार्च तक पुलिस रिमाण्ड पर दिया गया है।