20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

वीडियो…. ताजिए ठंडा करने को लेकर विवाद, की समझाइश

पांच घण्टे में हुआ समाधानपुलिया पर होंगे ताजिए ठंडे

Google source verification

कुंदनपुर (कोटा). कस्बे में शनिवार को मुस्लिम समाज द्वारा निकाले जाने वाले मुहर्रम को ठंडा करने को लेकर दिनभर विवाद बना रहा। विवाद का पांच घण्टे बाद समाधान हो पाया।
सुबह सांगोद तहसीलदार जगदीश शर्मा, कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अधिकारी मनोज मालव, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप यादव उपसरपंच व पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों से समझाइश की परन्तु ताजिए को ठंडा करने के लिए सहमति नहीं बनने पर तहसीलदार शर्मा ने आसपास जगह का अवलोकन किया। परन्तु मुस्लिम समाज सहमत हुए तो दूसरे पक्ष उसके लिए सहमत नहीं हुए। प्रशासन ने फिर दूसरी बार दोनों पक्षों को चर्चा के लिए बुलाया तब जाकर पुलिया पर ताजिए को ठंडा करने पर सहमति बन पाई।
प्रशासन ने किया जगह का अवलोकन
शुक्रवार शाम कुंदनपुर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी दिव्यराज सिंह चुंडावत, पुलिस उपाधीक्षक राजू लाल मीणा, थानाधिकारी बजरंग लाल, तहसीलदार जगदीश शर्मा, कार्यपालक मजिस्ट्रेट मनोज मालव, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप यादव व पटवारी ने नदी पर पहुंचकर जगह का जायजा लिया। उसके बाद दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की तथा सहमति के आधार पर उन्हें पाबन्द किया गया।
इस कारण उपजा विवाद
मुस्लिम समुदाय जहां पूर्व में ताजिए को ठंडा करने के लिए नदी पर लेकर जाते थे। उस जगह निर्माण कार्य होने से वह मार्ग बंद हो गया, जिससे इस वर्ष ताजिए को ठंडा करने के लिए उन्हें उजाड़ नदी की पुलिया पर लेकर जाना पड़ेगा। जहां ताजिए को ठंडा किया जाएगा।
इस संबंध में उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह चुंडावत ने बताया कि ताजिए को ठंडा करने की जगह को लेकर विवाद बना हुआ था। जहां दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश की गई। पुलिया पर ही ताजिए को ठंडा किया जाएगा।