28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

पुरी-जोधपुर को विक्रमगढ़ आलोट, अवध एक्सप्रेस को महिदपुर पर मिला स्टॉपेज

कोटा. रेल मंत्रालय की ओर से गाड़ी संख्या 20813 व 20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर और गाड़ी संख्या 19037 व 19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी- बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का महिदपुर रोड स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छः माह के लिए स्टॉपेज दिया गया है।  

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Aug 31, 2023

कोटा. रेल मंत्रालय की ओर से गाड़ी संख्या 20813 व 20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर और गाड़ी संख्या 19037 व 19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी- बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का महिदपुर रोड स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छः माह के लिए स्टॉपेज दिया गया है।

सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस का 31 अगस्त से 26 फरवरी 2024 तक विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन 23.38 पर स्टेशन पहुंचेंगी और ट्रेन का प्रस्थान 23.40 बजे होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 3 सितम्बर से 29 फरवरी 2024 तक विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर ठहरेगी। इस दौरान ट्रेन का आगमन 1.38 बजे होगा, जबकि प्रस्थान 1.40 बजे होगा।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस 2 सितम्बर से 28 फरवरी 2024 तक महिदपुर रोड स्टेशन पर 9.13 बजे आएगी और 9.15 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 19038 बरौनी- बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस 1 सितम्बर से 27 फरवरी 2024 तक महिदपुर रोड स्टेशन पर 15.43 बजे आएगी और 15.45 बजे प्रस्थान करेगी।