कोटा जिले के रामगमंजमंडी उपखण्ड मुख्यालय के गोयंदा गांव में ग्रामीणों ने बेटियों को पढ़ाकर आईएएस व आईपीएस बनाने का सामुहिक रूप से संकल्प लिया।
गांव में बुधवार को आयोजित खाटूश्याम संकीर्तन महोत्सव के मौके पर समाजसेवी चंदन सिंह की पहल पर ग्रामीणों ने गांव की बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओं की शपथ के साथ गांव की बेटियों को पढ़ा लिखाकर आईएएस व आईपीएस बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान लक्षिता 10वीं बोर्ड मं लङिक्षता को 95 प्रतिशत, हर्षिता को 12वीं बोर्ड में 93.2 प्रतिशत व खुशी को 93 प्रतिशत अंक लाने के साथ ही दो अन्य छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर गांव के बुजुर्गों ने उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में मांगराज सिंह, अजयराज सिंह शक्तावत, बलराज सिंह शक्तावत व बुद्धराज सिंह शक्तावत सहित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।