
चित्रों में झलकी रसोई की विकास यात्रा
कोटा. पूर्व ऐतिहासिक काल से 21वीं सदी तक रसोई घर की विकास यात्रा की झलक एक जगह देखने को मिल रही है। किस काल में खाना बनाने विधि, उपकरण और खानपान में किस तरह से बदलाव आया यह सब चित्रों में झलक रहा है। आहलुवालियाज ग्रेट मॉल कोटा की ओर से बूंदी मिनएचर आर्ट की लाइव चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बूंदी के कलाकार दिल्ली के विजुअल आर्ट डिजाइनर विवेक करमोकर के साथ अपनी तूलिका का जादू दिखा रहे हैं। इस प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं।
कई देशों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके दिल्ली के विजुअल आर्ट डिजाइनर विवेक करमोकर इन दिनों कोटा प्रवास पर हैं। यहां वे हाड़ौती के चित्रकारों के साथ लाइव आर्ट प्रदर्शनी में कला की बारीकियां सिखा रहे हैं। यह प्रदर्शनी नए रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित आहूवालिया मॉल में चल रही है। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा, यदि कला के क्षेत्र में आगे बढऩा है तो नई पीढ़ी को अपने देश की कला, संस्कृति और इतिहास को अच्छे से पढऩा होगा। द ग्रेट मॉल ऑफ कोटा में मिनेचर आर्ट को लेकर लाइव आर्ट एक्शन कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। इसके तहत कोटा में सबसे बड़ी मिनिचिएर पेंटिंग इवोल्यूशन ऑफ किचन के निर्माण द्वारा राजस्थानी कला का प्रदर्शन किया जा रहा है।
कला सीखने वाले विद्यार्थियों का पंजीकरण भी किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी को लेकर विवेक करमोकर ने कहा, रसोई का इतिहास अपने आप में आकर्षक रहा है। रसोई हमें प्राचीन संस्कृति के बारे में बताती है। यह मूल्यों और दर्शन की अभिव्यक्ति है। भारतीय रसोई कई बड़े बदलावों से गुजरी है। इस विवरण को चित्रकारी के माध्यम प्रस्तुत किया जा रहा है। यह लाइव चित्र प्रदर्शनी मॉल में आने वाले लोगों का ध्यान खींच रही है।
Published on:
12 Aug 2019 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
