
Airtel
रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अनलिमिटेड कॉल के लिए myPlan इनफिनिटी ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत दो पोस्टपेड प्लान 549 और 799 रुपये के साथ ऑफर किए गए हैं। दोनों प्लान की वैधता 28 दिन की होगी और यह देशभर के ग्राहकों को उपलब्ध होगी।
रिलायंस जियो से ग्राहक खुश
रिलायंस जियो की 4G बाजार में एंट्री ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है। डेटा और फ्री कॉलिंग टैरिफ की ये लड़ाई और बढ़ती नजर आ रही है। जियो के क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। उसने कुछ ही समय में 5 करोड़ ग्राहक बना लिए हैं।
एयरटेल का अॉफर
एयरटेल के अपने अॉफर में 549 के प्लान में अनलिमिटेड STD और लोकल कॉलिंग, 100 मैसेज, मंथली विंक म्यूजिक और मूवी का सब्सक्रीप्शन और 3जीबी तक 4G डेटा, वहीं 3G हैंडसेट यूजर को महज 1 जीबी डेटा मिलेगा। दूसरी ओर 799 के प्लान में अनलिमिटेट कॉलिंग के साथ 5 जीबी डेटा 4G डेटा मिलेगा।
पहले एयरटेल का ये था प्लान
इससे पहले कंपनी का myPlan इंफिनिटी ऑफर में सबसे सस्ता प्लान 1,199 रुपये का था। इसके अलावा कंपनी ने अपने 1,199 के माईप्लान को भी अपडेट किया है। इस पैक के लिए डेटा की लिमिट बढ़ा दी गई है।
प्रीपेड ग्राहकों को भी दे चुकी है अॉफर
इससे पहले प्रीपेड ग्राहकों के लिए एयरटेल ने फ्री कॉलिंग प्लान का ऐलान किया था। इसके तहत 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल की पेशकश की जाएगी। इसमें 145 रुपये का प्लान शामिल है।
Published on:
20 Dec 2016 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
