28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

देखें वीडियो… फसलों को मिली संजीवनी, किसानों के खिले चेहरे

मौसम: जिले में कई जगह बारिश, उमस से मिली राहत

Google source verification

कोटा. जिले में बुधवार को रामगंजमंडी, सांगोद, कुंदनपुर, सुकेत, इटावा, कैथून व आसपास क्षेत्र में बरसात हुई। कई जगह तेज तो कई जगह रिमझिम बारिश हुई। इससे मुरझाई फसलों को जीवन मिला। वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली।
रामगंजमंडी में बुधवार हुई तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश से नगर की कुछ सड़कों पर पानी बह निकला। मंगलवार शाम को ठंडी हवा के साथ हुए मौसम परिवर्तन से आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बुधवार सुबह 6 बजे से लगभग एक घण्टे तक रुक-रुक कर हल्की बारिश की फुहारों का दौर चलता रहा। उसके बाद धूप-छांव का खेल दोपहर तक जारी रहा। दोपहर करीब 3 बजे तेज हवाओं के साथ लगभग 20 मिनट अच्छी बारिश हुई। क्षेत्र के किसानों की खेत में खड़ी हुई फसलों के खराबे होने की चिंता हो रही थी लेकिन दोपहर को हुई बारिश से उनके चेहरे खिल उठे।
सांगोद में बुधवार को आसमान से बारिश के रूप में अमृत बरसा। क्षेत्र के कई गांवों में दस से पन्द्रह मिनट तक तेज बारिश के बाद शाम तक कई बार आसमान से रिमझिम बारिश की बूंदे गिरती रही। शहर व इससे जुड़े नजदीकी गांवों में तेज बारिश हुई वहीं अन्य कई गांवों में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी हुई। किसानों की माने तो जहां तेज बारिश हुई है वहां खेतों में पानी के अभाव में मुरझाती फसलों को नया जीवन मिलेगा। बारिश के बाद मौसम खुशगवार होने से लोगों को गर्मी व उमस से भी काफी राहत मिली।