21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

देखें वीडियो…. टेंट हाउस की दुकान में भीषण आग, मचा हडकंप

लाखों का सामान जला, ढाई घंटे में पाया काबू

Google source verification

कोटा. जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र के दीगोद में निमोदा रोड़ स्थित एक टेंट हाउस की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे आग बढ़ती गई। स्थिति यह थी कि आग की 10 फीट ऊंची लपटें दिखाई देने लगी। सूचना पर प्रशासन ने नगरपालिका से दमकल मंगवाई। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग से दुकान में करीब 15 लाख रुपए का नुकसान बताया है। फिलहाल आग लगने के कारण सामने नहीं आए। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया गया है। टेंट हाउस मालिक मंसूर भाई ने बताया कि रविवार को दुकान बंद करके गए थे। सुबह 6 बजे करीब किसी ने दुकान से धुआं निकलने की सूचना दी तो मौके पर आकर देखा तो दुकान में से धुआं निकल रहा था। शटर खोला तो अंदर सामानों में आग लगी हुई थी। शटर खोलने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान में रखी कुर्सियां, चद्दर, तकिए, गद्दे और अन्य सामान जल गए। इसके बाद दीगोद थाना एसएचओ मुकेश त्यागी, तहसीलदार वैभव सेठी, समाजसेवी इंद्रकुमार खंडेलवाल, सीपी शर्मा मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल मंगवाई। सुल्तानपुर पालिका के फायर ब्रिगेड प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सीएफसीएल गढेपान से भी दमकल की मदद ली गई।
एक साल के भीतर दूसरी घटना
पीड़ित टेंट मालिक मंसूर ने बताया कि इससे पहले 4 जून 2022 को भी उसके निमोदा रोड स्थित टेंट के गोदाम में आग लगी थी। जिसमें भी लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। अभी पहले की आग से हुए नुकसान से सम्भल भी नहीं पाए थे और अब फिर सालभर बाद आगजनी की दूसरी घटना से पूरा परिवार आहत है।