कोटा. जिले के चेचट कस्बे में रामानुज कोट स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में दो दिवसीय पाटोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसमे हवन यज्ञ, शोभायात्रा का आयोजन हुए। पाटोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमे मन्दिर आचार्यों सहित श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। रात्रि 9 बजे भगवान वेंकटेश्वर की शोभायात्रा बैंड बाजो के साथ नगर परिक्रमा के लिए रवाना हुई। जो मुख्य बाजार, पुराना थाना चौक, शीतला माता चौक होते हुए मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में भक्तों ने भगवान को कंधों पर झुलाते हुए नगर परिक्रमा करवाई। इस दौरान जगह जगह भक्तों ने भगवान की पूजा अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर महाआरती के बाद भक्तों को प्रसादी वितरित किया।