22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

देखें वीडियो… बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक दर्जन घायल

स्टेट हाइवे 70 पर कोटा-इटावा मार्ग पर शनिवार रात बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इससे करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Google source verification

कोटा. जिले के स्टेट हाइवे 70 पर कोटा-इटावा मार्ग पर शनिवार रात बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इससे करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। 5 गंभीर घायलों को कोटा रैफर किया है। ट्रॉली में बच्चे, महिला, पुरुष सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। यह सभी अटरू थाना क्षेत्र के खुरी गांव से माताजी की रसोई लेकर इंदरगढ़ माता जा रहे थे। देर रात को इटावा-गणेशगंज के बीच गुमानपुरा के पास सामने बाइक आने से उसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जानकारी मिलने पर इटावा के उपनिरीक्षक महावीर भार्गव पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इटावा चिकित्सालय पहुंचाया।
यह हुए घायल
इटावा थाना प्रभारी इटावा धनराज मीणा ने बताया कि मिथिलेश पत्नी जसराज मीणा (35) निवासी खुरी, भूली भाई पत्नी राजू (23) निवासी रावराय खेड़ी छीपाबड़ोद, गगन बाई पत्नी रघुवीर मीणा (35) निवासी खुरी, सुनीता पत्नी कस्तूरचंद माली (30) निवासी राव राई, सुहाना पुत्री कस्तूरचंद माली (4) निवासी रावराई, कस्तूरचंद पुत्र कालूलाल (35) निवासी राव राई, लीलाबाई पत्नी श्योपाल लाल मीणा (50) निवासी खुरी, दिनेश पुत्र रामदयाल माली (170 निवासी गोबर चा निवासी नाहरगढ़, सुगना बाई पत्नी महेंद्र माली (50) निवासी खेडली नहरिया, राम कन्या पत्नी रामप्रसाद माली (58) निवासी रावराई, कमलाबाई पत्नी गिरधारी लाल धाकड़ (60) निवासी खुरी सहित एक दर्जन घायल हुए।
इन्हें किया कोटा रैफर
दुर्घटना में घायल कमला (60), मुकेश (35), सुनीता (40), गगन (35) व लीला (36) को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया है। वही अन्य घायलों को छुट्टी दे दी। दुर्घटना के मामले की जांच की जा रही है।
ट्रॉली में बिड लगा होने से बच गए लोग
जिस ट्रैक्टर ट्रॉली में लोग सवार थे उसमे बिड लगा हुआ था। ट्रॉली पलटी उस समय बिड से ट्रॉली पलट कर सड़क पर खड़ी हो गई। इससे कई लोग बच गए।
पुलिस ने निकाला घायलों को
रात 12 बजे दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद इटावा पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा घायलों को ट्रॉली से निकाला। इस दौरान तेज अंधड़ व बारिश के बाद भी पुलिस टीम ने घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया।