कोटा. जिले के खातौली थाना क्षेत्र के निमोला गांव में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई की हत्या के आरोपी रामलाल उर्फ रामदयाल को खातौली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने मंगलवार रात को बताया कि घटना के बाद खातौली थानाधिकारी मनसी राम बिश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बुधवार को उपखंड न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को खातौली पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।