कोटा. जिले के इटावा, अरंडखेडा, कुराड, दीपपुरा, बनियानी, किचलहेडा अरलिया, अयाना सहित कई स्थानों पर शनिवार को मेघ जमकर बरसे। इससे किसानों के खेतों में पानी के अभाव में सूख रही सोयाबीन, धान की फसलों को जीवनदान मिला, किसानों ने बताया कि बरसात होने से सोयाबीन की फसलों में पैदावार बढ़ाने का काम किया है। बरसात से किसानोें के चेहरे खिल उठे। वही मौसम खुशनुमा होने से लोगों को गर्मी उमस से राहत मिली। वर्षा से मुरझाती फसलों में जान आई है।