मोड़क स्टेशन (कोटा). कोटा जिले के नेशनल हाईवे 52 पर मंगलवार दोपहर को दरा अभयारण्य में ट्रेलर व एम्बुलेंस की टक्कर में एम्बुलेंस चालक गम्भीर घायल हो गया। घायल को कोटा रेफर किया गया है। चालक के बेहोश होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। हादसे के समय एम्बुलेंस में कोई मरीज के नहीं होने से बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया।
कोटा से एम्बुलेंस चालक झालावाड़ की ओर आ रहा था। रास्ते में दरा अभयारण्य में सुंदर घाटी की चढ़ाई पर झालावाड़ की ओर से आ रहे ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक वाहन में फंस गया जिसे अन्य वाहन चालकों व राहगीरों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला। तब तक हाईवे पेट्रोलिंग व दरा चौकी के जवान भी मौके पर पहुंच गए थे। घायल एम्बुलेंस चालक को 108 एम्बुलेंस से कोटा रेफर किया गया। दरा चौकी पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है। दुर्घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया, जिसे बहाल कर दिया गया।