कोटा. चम्बल के शहर में बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष... मार्च माह में पानी की इतनी किल्लत की गड्ढों में पाइप डालकर पानी खींचना पड़े...यह सुनने में कुछ अजीब लगता है, लेकिन हकीकत है। शहर की कई कॉलोनियां पानी की कमी से जूझ रही हैं। कम दबाव से पानी आ रहा है। ऐसे में लोगों को सीसीरोड खोदकर सीधे पाइप लाइन से पानी लेना पड़ रहा है। कुछ इसी तरह के हालात हैं प्रेमनगर तृतीय क्षेत्र के। राजस्थान पत्रिका टीम गुरुवार को क्षेत्र में पहुंची तो कुछ ऐसे ही हालात नजर आए। कहीं जमीन में गड्ढे से लोग मोटर लगाकर पानी भ