24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल की जगह निकला पानी, फिर ऐसा हुआ जो सोचा न होगा

स्टेशन क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प पर लगा शिकायतों का अंबार, लोगों ने जताया आक्रोश, बुलानी पड़ी पुलिस

2 min read
Google source verification
कोटा के एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल की जगह निकला पानी, फिर ऐसा हुआ जो सोचा न होगा

कोटा के एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल की जगह निकला पानी, फिर ऐसा हुआ जो सोचा न होगा

कोटा. भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पम्प पर शनिवार दोपहर पेट्रोल भरवाकर निकले वाहन चालकों के वाहनों के पहिये यकायक रुक गए। यह घटना किसी एक वाहन चालक के साथ नहीं, बल्कि कई वाहन चालकों के साथ हुई। देखते ही देखते पेट्रोल पम्प पर वाहन चालकों की भीड़ लग गई। वाहन चालकों ने पेट्रोल की जगह पानी भरने की शिकायत करते हुए आक्रोश जताया। शाम तक लोग यहां जमा रहे और विरोध किया।

जानकारी के अनुसार भीमगंजमण्डी क्षेत्र में नेहरू पार्क के पास पेट्रोल पम्प है। शनिवार को यहां काफी लोगों ने पेट्राल भरवाया। पेट्रोल भरवाकर वाहन ले कर चले गए, लेकिन रास्तों में लोगों के वाहन सीज हो गए। जब मिस्त्री को दिखाया तो पता चला कि टंकी में पानी भरा है। ऐसे में पेट्रोल पम्प पर शाम से लेकर रात तक लोग अपने खराब वाहनों को लेकर आते रहे। पेट्रोल पम्प पर भीड़ लग गई। लोगों ने पेट्रोल के साथ पानी डालने की शिकायत की। लोगों की भीड़ को देखते हुए पेट्रोल पम्प पर पुलिस बुलानी पड़ गई। सूचना पर रसद विभाग, इंडियन ऑयल के अधिकारी वहां पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है।

गाड़ियां ठीक करवाई

पेट्रोल पम्प पर भीड़ को देखते हुए खराब खडिय़ों को सही कराने के लिए मिस्त्री बुलाया गया। मिस्त्री ने सीज गाडिय़ों को सही किया। जो गाडियां सही हो गई उनके चालकों को दुबारा पेट्रोल दिया गया। वहीं जो गाडिय़ां सही नहीं हुई, उन्हें अन्य गाडिय़ों से घर पहुंचवाया गया।

लोगों की पेट्रोल की जगह पानी भरने की शिकायतें थी। पेट्रोल पम्प पर पुलिस जाप्ता भेजा गया था। लोगों को समझाइश कर शांत किया गया।

जितेन्द्र सिंह शेखावत, सीआई भीमगंजमण्डी पुलिस थाना

सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी को मौके पर भेजा। पेट्रोल में पानी मिलाने जैसी कोई बात नहीं है। बारिश का पानी टैंक में जाने की बात सामने आई है। पेट्रोल पम्प संचालक ने गलती को स्वीकार किया है। वाहन चालकों को रिफण्ड तथा वापस पेट्रोल दिया गया है।

पुष्पा हरवानी, जिला रसद अधिकारी, कोटा

पम्प पर एक पेट्रोल टैंक में चार नोजल हैं। इनके कहीं से लीक होने से पानी चला गया। वाहन चालकों को बारिश का पानी भरने की समस्या से अवगत कराया। लोगों की गाडिय़ां सही करवाई गई है तथा पट्रोल भी दिया गया है।

सुरेन्द्र कुमार गेहलोत, मैनेजर, विद्या इंडियन पेट्रोल पम्प

बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग