
छबड़ा. जल संसाधन विभाग छबड़ा के एक वरिष्ठ लिपिक को ठेकेदार से ढाई हजार रुपए रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां की टीम ने गुरुवार को रंगे हाथों दबोच लिया।
एसीबी बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह गोगावत ने बताया कि छीपाबड़ौद के तूमड़ा गांव के निवासी ठेकेदार अमृत लाल मीणा ने एसीबी बारां में परिवाद दर्ज करवाया था। परिवाद में बताया कि उसके द्वारा जल संसाधन विभाग छबड़ा में निर्माण कार्य किया गया था। इस कार्य का 52 हजार रुपए का बिल पास करने व अग्रिम राशि निकालने के एवज में वरिष्ठ लिपिक कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र का निवासी हुसैन सैयद ढ़ाई हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। ब्यूरो ने सत्यापन की कार्रवाई के बाद लिपिक को पकडऩे के लिए जाल बिछाया।
योजना के अनुरूप गुरुवार को जल संसाधन विभाग छबड़ा के अधिशासी अभियंता कार्यालय में नियत समय पर ठेकेदार द्वारा रिश्वत की राशि लिपिक को देते ही एसीबी की टीम कार्यालय में पहुंच गई। टीम ने रंगे हाथों रिश्वत की राशि सहित लिपिक को गिरफतार कर लिया। लिपिक को शुक्रवार को एसीबी कोटा के न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कुछ दिनों में ही पांच रिश्वतखोर दबोचे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इन दिनों बारां जिले पर खूब मेहरबानी हो रही है। अक्टूबर माह में ही छबड़ा, अटरू व बारां में रिश्वत लेते चार लोकसेवकों को पकड़े जाने के बाद गुरुवार को फिर एसीबी ने शिकंजा कसा। इससे पहले एसीबी ने छबड़ा में वाटरशेड के जेईएन व सचिव, अटरू में एएसआई व बारां में विद्युत वितरण निगम के लेखाधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा था।
Published on:
26 Oct 2017 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
