8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर की एसीबी टीम के बिछाए जाल में मछली की तरह फसते जा रहे हैं रिश्वतखोर

राजस्थान के इस शहर की एसीबी टीम जाल बिछा कर रिश्वतखोरों पर शिंकजा कस रही है। जिसमें रिश्वतखोर फसते जा रहे हैं। आज एक और फंसा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Oct 26, 2017

रिश्वतखोर वरिष्ठ लिपिक

छबड़ा. जल संसाधन विभाग छबड़ा के एक वरिष्ठ लिपिक को ठेकेदार से ढाई हजार रुपए रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां की टीम ने गुरुवार को रंगे हाथों दबोच लिया।

Read More: प्रोपर्टी खरीदने से पहले पढ़ ले ये खबर वरना हो सकते है लाखों की धोखाधड़ी के शिकार

एसीबी बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह गोगावत ने बताया कि छीपाबड़ौद के तूमड़ा गांव के निवासी ठेकेदार अमृत लाल मीणा ने एसीबी बारां में परिवाद दर्ज करवाया था। परिवाद में बताया कि उसके द्वारा जल संसाधन विभाग छबड़ा में निर्माण कार्य किया गया था। इस कार्य का 52 हजार रुपए का बिल पास करने व अग्रिम राशि निकालने के एवज में वरिष्ठ लिपिक कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र का निवासी हुसैन सैयद ढ़ाई हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। ब्यूरो ने सत्यापन की कार्रवाई के बाद लिपिक को पकडऩे के लिए जाल बिछाया।

Read More: पर्यावरण व बेटी बचाने के लिए 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आज से आगाज

योजना के अनुरूप गुरुवार को जल संसाधन विभाग छबड़ा के अधिशासी अभियंता कार्यालय में नियत समय पर ठेकेदार द्वारा रिश्वत की राशि लिपिक को देते ही एसीबी की टीम कार्यालय में पहुंच गई। टीम ने रंगे हाथों रिश्वत की राशि सहित लिपिक को गिरफतार कर लिया। लिपिक को शुक्रवार को एसीबी कोटा के न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Read More: बाली लेने आई थी, चुरा लिया 250 ग्राम सोना, दो बहनें गिरफ्तार

कुछ दिनों में ही पांच रिश्वतखोर दबोचे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इन दिनों बारां जिले पर खूब मेहरबानी हो रही है। अक्टूबर माह में ही छबड़ा, अटरू व बारां में रिश्वत लेते चार लोकसेवकों को पकड़े जाने के बाद गुरुवार को फिर एसीबी ने शिकंजा कसा। इससे पहले एसीबी ने छबड़ा में वाटरशेड के जेईएन व सचिव, अटरू में एएसआई व बारां में विद्युत वितरण निगम के लेखाधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा था।