25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज ही कर लें पानी का स्टॉक, कोटा में अब यहां दो दिन के लिए नल बंद

23 की शाम मिलेगा पानी      

less than 1 minute read
Google source verification
untitled_2.png

कोटा. पेयजल व्यवस्था(Water Supply) को सुदृढ़ बनाने के लिए बुधवार को पाइप लाइन मिलान कार्य किया जाएगा। इससे नए पुराने कोटा शहर के कई इलाकों में दो दिन जलापूर्ति बाधित रहेगी। अकेलगढ़ फिल्टर प्लान्ट से शहर के मध्य क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति करने वाली 1000 एम.एम.व्यास की डीआई पाईप लाईन को आर.पी.एस.पम्प हाऊस पर जोडऩे वाली 1100 एमएम की पीएससीसी पाईप लाईन से मिलान कार्य 22 जुलाई को किया जाएगा।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहन लाल मीणा ने बताया कि इस कारण 22 जुलाई को सुबह 10 बजे से बजे से 2& जुलाई को शाम 4 बजे जलापूर्ति बंद रखी जाएगी।

Read More : अब घर पर नहीं होगा कोरोना मरीजों का इलाज, ये मुसीबत आई आड़े


इन क्षेत्रों में नहीं मिलेगा पानी
अधीशासी अभियंता सोमेश मेहरा के अनुसार शोपिंग सेन्टर, छावनी.रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी.गोवर्धनपुरा, बल्लभबाड़ी बल्लभ नगर,गुमानपुरा, गायत्री विहार,बजरंग नगर, कैथूनीपोल,गुमानुपरा, जवाहर नगर,शक्ति नगर, प्रताप नगर,शास्9ी नगर, सीएडी कॉलोनी,व आसपास के क्षेत्र साजी देहड़ा, आरपीएस कॉलोनी,बजांरा बस्ती में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। इासपास के क्षेत्रों मंे जलापूर्ति बाधित रहेगी।

अच्छी खबर : कोटा में प्लाजमा थैरेपी की राह खुली, आगे आए डोनर

भर लें पानी
विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अनुसार पानी को लेकर लोगांें को समस्या नहीं हो इसके लिए आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में पानी भर कर रख लें, ताकि कोई समस्या नहीं आए।