
Wear helmets to drive cars
यदि पुलिस बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चलाने पर चालान बनाए तो बात समझ में आती है लेकिन चौपहिया वाहन चलाने पर भी हेलमेट पहनाने की जबरदस्ती समझ से परे है। चेचट पुलिस ने एक चौपहिया वाहन चालक का इसीलिए चालान बना दिया कि उसने बोलेरो कार चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था। इतना ही नहीं, चालान की प्रति भी पुलिस ने वाहन चालक को सौंपी है, उस पर साफ यही आरोप लिखा है।
जानकारी के अनुसार रामगंजमंडी निवासी पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज भाई पटेल रविवार रात किसी कार्य से बोलेरो कार लेकर चेचट गए थे। लौटते समय चेचट थाने के सिपाही रामेश्वर दयाल ने वाहन रोककर चालान बना दिया। तीन सौ रुपए जुर्माना राशि वसूलने के बाद चालक को जो चालान सौंपा उसमें बताया गया कि चालक ने बोलेरो वाहन चलाते समय हेलमेट नहींं पहना था। मामले में पटेल ने तो किसी को कोई शिकायत नहीं की लेकिन जब यह मामला भाजपा के पूर्व देहात जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र जैन के समक्ष आया तो उन्होंने सोमवार सुबह उपाधीक्षक को शिकायत की।
देने लगे सफाई
चालान काटने वाले थाना चेचट के हैडकांस्टेबल रामेश्वरदयाल ने सफाई देते हुए कहा कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के चालान बना रहे थे। कुछ चालान पहले से भर रखे थे। जीप चालक को रोका तो उसने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी। इसीलिए चालान बनाया लेकिन पूर्व में भर रखे चालान पर नाम पते लिखकर गलती से दे दिया।
Published on:
22 May 2017 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
