14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#अजब_गजबः कार चलानी है तो पहनना पड़ेगा हेलमेट

चेचट पुलिस की चले तो पूरे देश में कार चलाने के लिए लोगों को हेलमेट लगाना पडे़गा। चेचट पुलिस ने एक चौपहिया वाहन चालक का सिर्फ इसलिए चालान काट दिया क्योंकि उसने वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाया था। पीड़ित ने जब अफसरों से इसकी शिकायत की तो पुलिस कर्मी सफाई देने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Wear helmets to drive cars

Wear helmets to drive cars

यदि पुलिस बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चलाने पर चालान बनाए तो बात समझ में आती है लेकिन चौपहिया वाहन चलाने पर भी हेलमेट पहनाने की जबरदस्ती समझ से परे है। चेचट पुलिस ने एक चौपहिया वाहन चालक का इसीलिए चालान बना दिया कि उसने बोलेरो कार चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था। इतना ही नहीं, चालान की प्रति भी पुलिस ने वाहन चालक को सौंपी है, उस पर साफ यही आरोप लिखा है।

जानकारी के अनुसार रामगंजमंडी निवासी पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज भाई पटेल रविवार रात किसी कार्य से बोलेरो कार लेकर चेचट गए थे। लौटते समय चेचट थाने के सिपाही रामेश्वर दयाल ने वाहन रोककर चालान बना दिया। तीन सौ रुपए जुर्माना राशि वसूलने के बाद चालक को जो चालान सौंपा उसमें बताया गया कि चालक ने बोलेरो वाहन चलाते समय हेलमेट नहींं पहना था। मामले में पटेल ने तो किसी को कोई शिकायत नहीं की लेकिन जब यह मामला भाजपा के पूर्व देहात जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र जैन के समक्ष आया तो उन्होंने सोमवार सुबह उपाधीक्षक को शिकायत की।

Read More: पढ़िए अदाओं के जलवे दिखाकर रईसों को ठगने वाली हसीना की डायरी


देने लगे सफाई

चालान काटने वाले थाना चेचट के हैडकांस्टेबल रामेश्वरदयाल ने सफाई देते हुए कहा कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के चालान बना रहे थे। कुछ चालान पहले से भर रखे थे। जीप चालक को रोका तो उसने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी। इसीलिए चालान बनाया लेकिन पूर्व में भर रखे चालान पर नाम पते लिखकर गलती से दे दिया।

ये भी पढ़ें

image