16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Weather Alert : राजस्थान में मानसून की जबरदस्त दस्तक: हाड़ौती में 13 घंटे से झमाझम बारिश

भयानक गर्मी के बाद राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है। हाड़ौती में मंगलवार रात झमाझम बारिश हुई जो बुधवार सुबह तक जारी रही।

Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 19, 2019

कोटा. भयानक गर्मी के बाद राजस्थान में मानसून ( Rajasthan Monsoon 2019 ) ने दस्तक दे दी है। हाड़ौती में मंगलवार रात झमाझम बारिश ( rain in kota division ) हुई जो बुधवार सुबह तक जारी रही। मौसम में नमी होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम ( Weather ) सुहावना होने से शहरवासी पिकनिक स्थलों पर नजर आने लगे। बारिश रात 10.50 बजे शुरू हुई जो दस मिनट तेज झमाझम बारिश हुई। उसके बाद भी लगातार बारिश का दौर जारी रहा। इससे पहले कोटा में सुबह तेज धूप रही। दोपहर बाद बादल छाए और तेज हवा चली। उसके बाद बूंदाबांदी हुई। अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा। कोटा जिले में मोईकलां व रावतभाटा में भी रिमझिम हुई।

Read More: 3 साल की उम्र में ही बिरला ने पिता को कह दिया था-बाऊजी, मैं तो नेता ही बनूंगा, पढि़ए बचपन से जवानी तक का सफर

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण एक-दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।उधर, हाड़ौती में मौसम का मिजाज बदला सा रहा। बूंदी जिले में बादल छाए रहे। पेच की बावड़ी व जजावर, नोताड़ा में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम को बूंदी में बूंदाबांदी रिमझिम में तब्दील हो गई। अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Inside Story: यूं शुरू हुआ छात्र राजनीति से लोकसभा स्पीकर तक का सफर, जानिए बिरला की कामयाबी का राज

बारां में सुबह तेज धूप रही, लेकिन दोपहर में बादल छा गए तथा हवाएं चली। इससे लोगों को राहत रही। अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। झालावाड़ जिले में दोपहर में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट रही। अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 25 रहा। हाड़ौती में कई जगह नालों में पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर भर गया। इससे रात को वाहन चालकों को आवागमन के दौरान परेशानी हुई। वहीं, खेतों को पर्याप्त पानी मिलने से किसानों के चेहरों पर खुशी झलक रही है।