19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नवरात्र स्थापना के साथ बदल गया मौसम, सोमवार को ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

- राजस्थान में इस बार जमकर बरसे मेघ, राजस्थान में बारिश में यह जिला रहा टॉप

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में नवरात्र स्थापना के साथ बदल गया मौसम, सोमवार को ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

राजस्थान में नवरात्र स्थापना के साथ बदल गया मौसम, सोमवार को ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

जयपुर, कोटा। राजस्थान में सोमवार को शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं। नवरात्र स्थापना के साथ प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। रात में गुलाबी ठण्डक का अहसास होने लग गया है। अलसुबह शीतल हवाओं ने ठंड़ का अहसास करवा दिया है। कूलर बंद हो गए हैं। पंखों की स्पीड कम हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा यानी बारिश की संभावना बहुत कम है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून विदाई की ओर है।
राजस्थान में इस बार जून में ही मानसून का आगाज हो गया था, लगातार बरसात हुई। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ जिले में हुई। मानसून की एन्ट्री भी इसी जिले से हुई थी।
फसलों में हुआ खराबा
राजस्थान में विदाई से पहले मानसून ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि खेतों में लहलहाती फसलें आड़ पड़ गई और फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जयपुर, टोंक, दौसा, सवाईमाधोपुर में खेतों में पानी भरने के कारण बाजरे की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। खेतों कटा पड़ा बाजार अंकुरित होने लग गया है। हाड़ौती अंचल में हुई जोरदार बारिश से उड़द सोयाबीन व धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। लगातार बारिश होने से खेत पानी से लबालब भर गए हैं। इस कारण खेतों में कटी हुई उड़द की फसल अंकुरित होने लग गई है। किसान बीस फीसदी नुकसान का दावा कर रहे हैं] जबकि कृषि विभाग आठ से दस फीसदी नुकसान बता रहा है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा ने बताया कि फसलों में करीब 10 फीसदी से अधिक खराबा हुआ है।