8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : राजस्थान में आगामी दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

सुबह कोहरा व मावठ गिरी, शाम को गलन दृश्यता 50 मीटर रही

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Alert  : राजस्थान में आगामी दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

Weather Alert : राजस्थान में आगामी दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

कोटा. हाड़ौती अंचल में शनिवार को फिर मौसम ने पलटा खाया। इससे सर्दी का असर तेज रहा। कोटा में सुबह कोहरा छाया और मावठ गिरी। तेज बूंदाबांदी होने से सड़कें गिली हो गई। सुबह 10 बजे मौसम खुला। धूप-छांव का दौर चला। उसके बाद तेज धूप खिली। इससे सर्दी से राहत रही। दिनभर धूलभरी हवा चलती रही।

इससे वाहन चालक खासे परेशान रहे। शाम ढलने के बाद हवा से गलन बढ़ गई। गलन से ठिठुरन हो गई। लोगों ने अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन किया। लोग गर्म कपड़ों में लदे रहे। सर्दी के चलते बाजारों में जल्द सन्नाटा पसर रहा। व्यापारी जल्द अपने प्रतिष्ठान बंद कर घरों को लौट गए।

इसी तरह से बारां, बूंदी व झालावाड़ में सुबह कोहरा छाया रहा। मावठ गिरी। बूंदी में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 10 डिग्री पारा चढ़कर अधिकतम 26.6 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस पर रहा। हवा की रफ्तार 4 किमी प्रति से चली। दृश्यता 50 मीटर रही।

चना व सब्जियों में नुकसान, गेहूं में फायदा
शीतलहर, कोहरा व बारिश के कारण गांवों में चना व सब्जियों में खासा नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि शीतलहर से चना व धनिया झुलस गया है। चने के फूल झड़ गए। मैथी, पालक, बैंगन व अन्य सब्जियों में नुकसान हुआ है। जबकि मावठ से गेहूं व लहसुन की फसल में फायदा है।

Read More : Weather News : राजस्थान में इस कारण हुआ सर्दी का पलटवार


आगे यह रहेगा

कोटा संभाग में आगामी दिनों में कोहरा छाया रहेगा। मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट रहेगी।