2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News : हाड़ौती में कई जगह तूफानी बरसात और ओले

दिनभर तपाया, शाम को पड़ी राहत की बौछारें

2 min read
Google source verification
Kota Weather

Kota Weather

हाड़ौती में गुरुवार को दिन भर तेज धूप और गर्मी का जोर रहा। आसमान में बादलों की मौजूदगी से बीच-बीच में तेज धूप से राहत मिली, लेकिन शाम को मौसम में बदलाव आया और कई जगह तूफानी बरसात के साथ ओले भी गिरे। इससे तपन से परेशान लोगों को राहत मिली।कोटा शहर में गुरुवार को सुबह से हल्के बादलों के चलते धूप-छांव का खेल चलता रहा।

दिनभर गर्मी ने सताया। अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम को बादल छाने व हल्की बरसात और ठंडी हवा ने गर्मी से राहत दी। शहर में शाम को घनघोर काली घटाएं छाई लेकिन हल्की बरसात के बाद गायब हो गई। कोटा ग्रामीण में सुकेत, चेचट, रामगंजमंडी, सातलखेड़ी में आंधी के साथ तेज बरसात हुई। यहां चने के आकार के ओले भी गिरे। आंधी से घरों, दुकानें के टीन-टप्पर उड़ गए। तिरपाल और फ्लेक्स और पोस्टर फट गए।

झालावाड़ : शाम को आंधी-बारिश

झालावाड़ में लगातार तीन दिन से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद गुरुवार शाम को झालावाड़ शहर समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक आ गई। तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ों की डालियां टूट गई। होर्डिंग्स पर लगे फ्लैक्स फट गए। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।

बारां : तपन के बाद बरसीं राहत

बारां में दिनभर की तपन के बाद जिले के कई स्थानों पर शाम को मौसम बदला और बादल छा गए। इस दौरान जिले के बड़गांव, मांगरोल, पलायथा, अंता में बूंदाबांदी से लेकर मध्यम दर्जे की बरसात हुई। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा।

बूंदी : बारिश-हवा से गर्मी गायब

बूंदी. जिले में सुबह से दोपहर तक सूर्यदेव का प्रकोप देखने को मिला। शाम पांच बजे बाद बादल छा गए। कुछ देर हवा चली। शाम पौने छह बजे बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। बांसी में करीब पांच मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे। नोताड़ा क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई।