22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather: सबसे गर्म रहा राजस्थान का ये जिला, आगे बारिश का आया अलर्ट, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट

Today Weather: पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा और सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 47.8 डिग्री तो कोटा में 46.3 दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान दौसा में 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jun 13, 2025

मौसम की फाइल फोटो: पत्रिका

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने गर्मी से हाल बेहाल कर रखा है। वहीँ पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं उष्ण लहर और उष्ण रात्रि दर्ज की गई। इसी के साथ राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश (Rain In Rajasthan) भी दर्ज की गई जिसमें सर्वाधिक बारिश बारां में 20 मिलीमीटर दर्ज हुई।

हालांकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा और सर्वाधिक अधिकतम तापमान (Highest Temperature) श्रीगंगानगर में 47.8 डिग्री तो कोटा में 46.3 दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान दौसा में 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

आगे ऐसा रहेगा मौसम (Weather Forecast)

आज 13 जून को एक मौसम तंत्र सक्रिय (Active Western Disturbance)है और बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाएं आ रही हैं जिससे आने वाले दिनों में पूर्वी और मध्य भारत में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल हालात बन रहे हैं।

आज दोपहर बाद कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है।

वहीँ 14 जून को कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभागों में प्री-मानसून की गतिविधियां बढ़ सकती हैं जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।


वहीं जोधपुर और बीकानेर संभागों में लू का असर बना रह सकता है लेकिन दोपहर बाद कुछ जगहों पर बादल गरजने, 50–60 किमी प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

जिसके बाद 15 जून से राजस्थान में आंधी और बारिश की गतिविधियों में और तेजी आ सकती है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है जिससे हीटवेव से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Rain: राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र… इन 19 जिलों में होगी तेज बारिश! IMD ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी