
राजस्थान में मौसम ने ली करवट, मंगलवार को तीन संभागों में मेघ गर्जना के साथ बारिश की चेतावनी
जयपुर . कोटा।. राजस्थान में मंगलवार से मौसम में बड़ा बदलाव नजर आएगा। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाएंगे। इसके अलावा बारिश भी हो सकती है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घण्टे में बीकानेर, अजमेर तथा जयपुर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। नौ नवम्बर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से 9 नवंबर के बीच राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे। वहीं मंगलवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं व अलवर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं इस विक्षोभ के बाद उत्तर-पश्चिमी हवा का स्थान उत्तरी हवा लेगी। इसके प्रभाव से 10-11 नवंबर से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी। जिससे सर्दी तेज होगी । कोटा में सोमवार सुबह मौसम साफ रहा। बाछल भी छाए हुए थे।
कोटा संभाग में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से कोटा संभाग में भी मंगलवार को बारिश की संभावना जताई गई है। नवंबर का पहला सप्ताह बीतने को है, लेकिन तापमान में कमी नहीं हो रही है। इसके चलते दिन में लोगों के पसीने छूट रहे है। घरों में भी पंखों की गति बढ़ गई है। यों तो सामान्यत: शरद पूर्णिमा के साथ ही सर्दी की शुरुआत हो जाती है। पिछले दिनों दशहरे पर बेमौसम बारिश होने के चलते सर्दी का असर बढ़ गया था और तापमान में भी कमी आ गई थी, लेकिन उसके बाद हवा का पैटर्न बदलने व मौसम साफ होने से तापमान में एकाएक बढ़ोतरी हो गई। करीब तीन साल बाद ऐसा असर देखने को मिल रहा है।
Published on:
08 Nov 2022 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
