29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: झमाझम बारिश के लिए आया बड़ा अलर्ट, जानें कब हटेगा मानसून का ब्रेक

IMD ALERT: राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश का दौर एक बार फिर थम गया है। इस साल अगस्त महीना मौसम विभाग के पूर्वानुमान से भी ज्यादा सूखा बीता है। बरसात के आंकड़ों के अनुसार 86 साल बाद अगस्त माह में प्रदेश में इतनी कम बरसात हुई है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Aug 27, 2023

monsoon_break.jpeg

IMD ALERT: राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश का दौर एक बार फिर थम गया है। इस साल अगस्त महीना मौसम विभाग के पूर्वानुमान से भी ज्यादा सूखा बीता है। बरसात के आंकड़ों के अनुसार 86 साल बाद अगस्त माह में प्रदेश में इतनी कम बरसात हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने का सबसे कम बरसात का रेकॉर्ड वर्ष 1937 का है। उस वर्ष में केवल 27.4 मिमी बरसात हुई थी। 86 वर्ष में केवल दो साल ऐसे रहे, जिसमें अगस्त में 50 मिमी से कम बारिश हुई।

सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हटेगा मानसून का ब्रेक
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे बारिश हो। इस महीने में कम बरसात का पूर्वानुमान महीना शुरू होने पर ही कर दिया था। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 अगस्त से 1 सितम्बर तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। राजस्थान के किसी भी जिले में फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट विभाग ने जारी नहीं किया है। विभाग के अनुसार झमाझम बारिश की संभावना अगले महीने के दूसरे सप्ताह में बन सकती है। ऐसे में मानसून का ब्रेक सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हट सकता है।
यह भी पढ़ें : Monsoon Update: 86 साल बाद अगस्त इतना सूखा, कम बारिश के ये हैं बड़े कारण


कम बारिश के ये हैं बड़े कारण
प्रशांत महासागर में अल-नीनो की स्थितियां बनी हुई हैं। धीरे-धीरे यह प्रभाव और मजबूत हो रहा है। अल-नीनो का प्रभाव देशभर के मानसून पर पड़ रहा है। राजस्थान के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से व दक्षिण भारतीय राज्यों में सामान्य से कम बरसात हो रही है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून की बेरुखी, दूर हो गए बदरा...
मानसून ट्रफ लाइन इस महीने सामान्य से उत्तर (हिमायल की ओर) शिफ्ट हुई है। जिसके कारण हिमालय रीजन में सामान्य से अधिक बरसात हो रही है। वहीं राजस्थान समेत मध्य व पश्चिम भारत के राज्यों में बिल्कुल भी बारिश नहीं है।

Story Loader