
Weather Update: दक्षिण पश्चिमी राजस्थान से मानसून की अब जल्द ही विदाई होने वाली है, लेकिन उससे पहले मानसून ने दम दिखाते हुए पूरे शहर को तेज बारिश में भिगोया। हालांकि कहीं केवल 15 मिनट तो कहीं आधे घंटे से अधिक समय तक झमाझम हुई। इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। वहीं, बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया। इधर, मौसम विभाग के अनुसार अब जल्द ही मानसून की विदाई से होने जा रही है, इससे पूर्व कई जगह बारिश के आसार हैं। उदयपुर में भी दो दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें : weather update : मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के लिए जारी अलर्ट, इन 5 संभाग में होगी झमाझम बारिश
अगले 3 घंटे इन 12 जिलों में होगी झमाझम बारिश
जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, बूंदी और राजसमंद जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : IMD Rain Alert: विदा लेता मानसून कराएगा झमाझम बारिश, 3 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी
5 संभाग में दो दिन बारिश संभव
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले दो दिन जयपुर समेत अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। दक्षिण पूर्वी इलाकों में कम वायुदाब क्षेत्र सक्रिय होने से पूर्वी भागों में तेज रफ्तार से हवा चलने और हल्की बारिश होने के आसार हैं।
संबंधित विषय:
Updated on:
27 Sept 2023 05:34 pm
Published on:
27 Sept 2023 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
