28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WeatherUpdate :पौने पांच इंच बारिश, कई कॉलोनियां टापू बनी

कोटा. शहर में मानसून जमकर मेहरबान रहा। शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार दोपहर तक जारी रहा। कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश होती रही।मूसलाधार बारिश से नए और पुराने शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए।शहर में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए। शहर के छोटे-बड़े नाले उफनने लगे, जिससे कई कॉलोनियों में पानी भर गया। देवली अरब नाले के उफान से बालाजी आवास सेकंड, गणेशधाम, बालाजी थर्ड, कौटिल्य नगर, श्रीजी नगर और बजरंग नगर की कॉलोनियों में पानी घरों तक पहुंच गया। इसी तरह कृष्णा नगर और त्रिवेणी आवास कॉलोनियों में भी नालों का पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Jun 22, 2025

कोटा. शहर में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर चल रहे बारिश के दौर के चलते देवली अरब मार्ग स्थित करीब आधा दर्जन कॉलोनियों में पानी भर गया।

बैराज के खोले गेट

कोटा. शहर में बीती देर रात हुई बारिश के दौरान महावीर नगर विस्तार योजना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर की दहलीज तक आया पानी।

विज्ञान नगर मुख्य मार्ग हुआ जलमग्न।

डिसीएम रोड हुआ जलमग्न।

कोटा. शहर में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर चल रहे बारिश के दौर के चलते देवली अरब मार्ग स्थित करीब आधा दर्जन कॉलोनियों में पानी भर गया।