
Wedding News : थोड़ा इंतजार, फिर आएगी बहार
Wedding News: कोटा. विवाह के योग्य युवक-युवतियों को करीब दो माह इंतजार करना होगा। इस थोड़े से इंतजार के बाद शहरभर में शादियों की बहार छाएगी व देवशयनी एकादशी तक जगह-जगह मांगलिक आयोजनों की धूम नजर आएगी। गत दिनों कोरोना के कारण प्रभावित हुई शादियां समेत नए तय रिश्ते बंधन में बंधेंगे।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मकर संक्रांति से शुरू हुए मांगलिक आयोजनों की धूम विवाह के प्रमुख कारक के अस्त होने के साथ ही थम जाएगी। विवाह के योग्य युवक-युवतियों को करीब दो माह इंतजार करना होगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 22 फरवरी को विवाह का प्रमुख कारक गुरु अस्त हो जाएगा। गुरु अस्त होने की स्थिति में मांगलिक आयोजनों को वर्जित माना जाता है।
शादियां इस तरह से प्रभावित
22 फरवरी से 24 मार्च तक गुरु अस्त रहेंगे। इससे पहले 3 दिन तक वृद्धत्व व उदय के 3 दिन बाद तक बाल्यकाल में भी मांगलिक कार्य करने का निषेध रहेगा। 14 मार्च से 14 अप्रेल तक मीन की संक्रांति के चलते भी मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। ज्योतिषाचार्य शिवप्रकाश दाधीच व ज्योतिर्विद लक्ष्मीकांत शुक्ला के अनुसार गुरु व शुक्रास्त, मलमास व देवशयन काल में मांगलिक आयोजनों वर्जित माने जाते हैं।
फरवरी में ये शादियां
इससे पहले फरवरी माह में 18 व 19 फरवरी के सावे रहेंगे। कुछ पंचांगकारों ने 20 फरवरी को भी सावा निकाला है। शहर में इस सीजन की शादियों की तैयारियां जारी हैं। इन महत्वपूर्ण सावों में जमकर शादियां होंगी।
फिर शादियां ही शादियां
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 14 अप्रेल को मलमास पूर्ण होने के बाद 20, 21 व 23 अप्रेल, मई में 2, 3, 9, 10, 15, 16, 18, 19, 20 व 26, जून में 1, 5, 6, 8, 11, 12 व 14 तथा जुलाई में 4 व 8 को मांगलिक आयोजन होंगे। इसके बाद 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी से करीब 4 माह मांगलिक आयोजन नहीं होंगे।
Published on:
13 Feb 2022 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
