- वीडियो हो गया वायरल, मोबाइल पर संदेश आया, सस्पेंड करना ही पड़ेगा, फिर गिरी गाज
कोटा. जेके लोन अस्पताल के लेबर रूम में गुरुवार को बिल्ली के बच्चों की धमाचौकड़ी का वीडियो सोशल वायरल होने के बाद कोटा से जयपुर तक हड़कम्प मच गया। अधिकारियों के फोन घनघाने के बाद जिला कलक्टर भी आनन-फानन में ग्रामीण क्षेत्र के दौरे को बीच में छोड़कर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। लापरवाही सामने आने पर वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर चाहना यादव को तत्काल निलम्बित कर दिया है।
अस्पताल के लेबर रूम में बिल्ली व उसके तीन-चार बच्चे विचरण करने का वीडियो जयपुर के एक शीर्ष अधिकारी तक पहुंच गया। उन्होंने जिला कलक्टर को तत्काल मौके पर पहुंचने को कहा और लापरवाही बरतने वाले कार्मिक को निलम्बित करने के निर्देश दिए।
कलक्टर के यह निर्देश
चिकित्सालय परिसर में कुत्ते, बिल्लियों की रोकथाम के लिए यूआईटी व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फाइबर शीट मय ऑटो डोर क्लोजर गेट लगवाने के निर्देश दिए। अस्पताल में टूटे हुए दरवाजे, खिड़कियों की तुरंत मरम्मत करवाई जाए। मुख्य द्वार पर 24 घंटे चौकीदार की व्यवस्था कर अनावश्यक प्रवेश करने वाले नागरिकों को रोका जाए। भर्ती मरीज के साथ एक तीमारदार से अधिक को प्रवेश नहीं दिया जाए। तीमारदार के लिए आईकार्ड बने। सफाई व्यवस्था खराब पाए जाने एवं लेबर रूम में स्टाफ की ओर से नियमित निगरानी नहीं किए जाने को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना व संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
इसलिए मचा हड़कम्प
लेबर रूम में बिल्ली के बच्चों का वीडियो वायरल होने का मामला जयपुर तक पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक, सुबह जयपुर से आए संदेशों के बाद ही सभी बड़े प्रशासनिक अफसरों और चिकित्सा अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। आनन फानन में वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर की निलंबन की कार्रवाई का अंजाम दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जयपुर से संदेश उच्चाधिकारियों को तुरंत सस्पेंड किए जाने को लेकर चले थे।